Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, क्या आखिरी पारी में कर पाएंगे गेंदबाजी?

जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, क्या आखिरी पारी में कर पाएंगे गेंदबाजी?

जसप्रीत बुमराह 5वें टेस्ट मैच के दौरान अचानक से मैदान से बाहर चले गए थे। अब बुमराह को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उनका स्कैन करवाया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 04, 2025 13:14 IST, Updated : Jan 04, 2025 13:14 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके कारण टीम इंडिया ने हाल के समय में कई मुकाबले जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही टीम इंडिया को तब सबसे बड़ा झटका लगा जब जसप्रीत बुमराह बीच मैच में अचानक से मैदान से बाहर चले गए और उन्हें फिर ट्रेनिंग कीट में स्टेडियम से भी बाहर जाते हुए देखा गया। उस वक्त अनुमान लगाया गया था कि बुमराह को मैदान पर कुछ तकलीफ हुई होगी। जिसके कारण वह स्कैन के लिए बाहर गए हैं। उन्हें टीम इंडिया की मेडिकल टीम के साथ देखा गया था। इसी बीच टीम इंडिया के युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। 

बुमराह की इंजरी पर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजा गया था। कृष्णा से जब बुमराह को लेकर सवाल किए गए। तब उन्होंने कहा कि बुमराह की पीठ में दर्द है और वह स्कैन करवाने के लिए गए थे। स्कैन के रिपोर्ट्स के बाद मेडिकल टीम कोई अपडेट दे सकेगी। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।

टीम इंडिया को बुमराह की जरूरत

भारतीय टीम को इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की जरूरत है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं और टीम इंडिया के पास अभी 145 रनों की लीड है। ऐसे में अगली पारी में टारगेट डिफेंड करने के लिए टीम इंडिया को बुमराह की जरूरत होगी, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि वह आखिरी पारी में गेंदबाजी करेंगे या नहीं। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। बुमराह का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में कमाल का रहा है। उन्होंने 09 पारियों में कुल 32 विकेट झटके हैं। ऐसे में उनका होना टीम इंडिया के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऋषभ पंत का बड़ा कारनामा, लेकिन ये महारिकॉर्ड बनाने से चूके

BGT 2024-25 में खत्म हुआ यशस्वी जायसवाल का सफर, बनाया ये खास रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement