Highlights
- जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा वनडे सीरीज के दो मैचों में लिए 8 विकेट
- अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की हुई एंट्री
Jasprit Bumrah IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 19 रन देकर 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह मौजूदा सीरीज में लीडिंग विकेट टेकर हैं। उन्होंने दो मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। लॉर्ड्स वनडे में भी उन्हें दो सफलताएं मिली थीं। लेकिन मैनेचेस्टर में तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले के लिए बुमराह मैदान पर नहीं उतर सके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय उनको लेकर जानकारी दी और मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह इस मैच के लिए टीम में शामिल किया गया।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह को भी पिछले मुकाबले में भी अपने 8वें-9वें ओवर के दौरान संघर्ष करते देखा गया था। वह मैदान पर बैठ गए थे। उनकी पीठ में समस्या नजर आ रही थी। शायद यही कारण रहा कि वह मैनचेस्टर के अहम मुकाबले में मैदान पर नहीं उतर सके। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि, 'बुमराह के निगल है (हल्की इंजरी) और हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। इसलिए सिराज को आज मौका मिला है।'
सिराज ने पूरी की बुमराह की कमी
यूं तो जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करना आसान नहीं हैं लेकिन इस सीरीज में अपना पहला मुकाबले खेल रहे मोहम्मद सिराज ने जो शुरुआत की उस हिसाब से उन्होंने कहीं ना हीं बुमराह की कमी नहीं खलने दी। सिराज ने अपना पहला ओवर डबल विकेट मेडन निकाला। उन्होंने इस ओवर में पहले जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट किया और इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को भी बिना खातो खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने इस ओवर में दो विकेट झटके और कोई भी रन नहीं दिया।
अर्शदीप सिंह को लेकर भी आया ये अपडेट
जसप्रीत बुमराह जहां हल्की परेशानी के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाए वहीं टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह भी इंजरी से परेशान हैं। आपको बता दें कि तीसरे टी20 में डेब्यू करते हुए अर्शदीप सिंह ने 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में कमर के निचले हिस्से में दर्द के कारण वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। तीसरे मुकाबले में भी बीसीसीआई की तरफ से अपडेट जारी किया गया कि अर्शदीप पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह इसी कारण सेलेक्शन के लिए नहीं उपलब्ध हो पाए।