Jasprit Bumrah Wickets In WTC 2023-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे और जसप्रीत बुमराह प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। बुमराह ने भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए थे और उनकी वजह से ही टीम इंडिया मुकाबला जीतने में सफल रही थी। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला था। अब दूसरे टेस्ट में भी टीम मैनेजमेंट को उनसे दमदार खेल की आस होगी।
अश्विन और हेजलवुड को एक-साथ पीछे करने का मौका
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर 10 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे और नंबर-1 का ताज हासिल कर लेंगे। उन्होंने अभी तक WTC 2023-25 में कुल 53 विकेट हासिल किए हैं। उनसे आगे रविचंद्रन अश्विन (62 विकेट) और जोश हेजलवुड (56 विकेट) हैं। बुमराह अगर पहले टेस्ट मैच जैसा प्रदर्शन दूसरे में दोहराते हैं, तो वह आसानी से इन दोनों बॉलर्स को पीछे कर देंगे।
WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स:
- रविचंद्रन अश्विन- 62 विकेट
- जोश हेजलवुड- 56 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 53 विकेट
- रवींद्र जडेजा- 51 विकेट
- पैट कमिंस- 51 विकेट
- मिचेल स्टार्क- 51 विकेट
यॉर्कर गेंद का नहीं है कोई सानी
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। वह परिस्थितियों को बहुत ही जल्दी भांप लेते हैं और उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं। उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। उन्होंने अभी तक कुल 41 टेस्ट मैचों में कुल 181 विकेट हासिल किए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था कमाल
बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। तब उन्होंने ऐसी गेंदबाजी का नमूना पेश किया था, जिसकी मिशाल आज तक दी जाती है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 15 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड हासिल किया था। वह टीम इंडिया के लिए वनडे में 149 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट हासिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत ने अब तक जीते इतने डे-नाइट टेस्ट मैच, सिर्फ एक हारा; ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड