Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ने जसप्रीत बुमराह पर लिया बड़ा एक्शन, IND vs ENG मैच में किया था कुछ ऐसा, सुनाई ये सजा

ICC ने जसप्रीत बुमराह पर लिया बड़ा एक्शन, IND vs ENG मैच में किया था कुछ ऐसा, सुनाई ये सजा

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने हैदराबाद टेस्ट मैच में एक बड़ी गलती की थी।

Written By: Mohid Khan
Updated on: January 29, 2024 16:53 IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : GETTY ICC ने जसप्रीत बुमराह पर लिया बड़ा एक्शन

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। जसप्रीत बुमराह हैदराबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बड़ी गलती कर बैठे थे। 

ICC ने जसप्रीत बुमराह पर लिया बड़ा एक्शन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आधिकारिक फटकार लगाई गई है। आईसीसी ने उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया है और उनकी मैच फीस में 50% की कटौती की है। जसप्रीत बुमराह को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ गलत फिजिकल कांटेक्ट से संबंधित है।  

जसप्रीत बुमराह ने रोका था ओली पोप का रास्ता

यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर में घटी थी।  जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। उन्हें जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में कदम रखा, जब वह रन लेने जा रहे थे, जिससे गलत फिजिकल कांटेक्ट हुआ।  यह 24 महीनों में बुमराह की पहली गलती थी. इसलिए उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

बुमराह ने मानी अपनी गलती 

यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गैफनी, तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने लगाया था। लेवल 1 के उल्लंघनों में आम तौर पर न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक होते हैं। बुमराह ने अपराध स्वीकार कर लिया है और एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन द्वारा उन पर लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया है, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल का फॉर्म आ सकता है वापस, लेकिन क्या रोहित शर्मा करेंगे ये फैसला

IND vs ENG: 'भारत के लिए बजी खतरे की घंटी', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही चुभने वाली बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement