Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान विराट कोहली ने कुछ खास नहीं कर सके। विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनके विकेट के साथ ही आरसीबी के लिए इस मैच में शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली को इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। विराट कोहली टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं, वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह बेस्ट गेंदबाज। ऐसे में फैंस को दोनों की टक्कर का बेसब्री से इंतजार था। बेस्ट vs बेस्ट की लड़ाई में विराट कोहली को इस बार जसप्रीत बुमराह ने हरा दिया।
कोहली बनाम बुमराह की लड़ाई!
IPL में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह को तीसरा ओवर फेंकने के लिए बुलाया। बुमराह ने इस दौरान अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया और उन्होंने सबसे खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया। विराट ने बुमराह की गेंद पर शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई। विराट कोहली ने इस मैच में 9 गेंदों पर तीन रन बनाए। कोहली का यह इस सीजन सबसे कम स्कोर है।
कोहली के लिए सर दर्द बने बुमराह
आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने विराट कोहली के रूप में अपना पहला विकेट झटका था। तब से लेकर जसप्रीत बुमरह ने एक भी बार पीछे मुड़कर नहीं देखा। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आईपीएल में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इन मौकों पर जसप्रीत बुमराह ने अब पांच बार विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। फैंस को जिस बात का डर था इस मैच में वैसा ही हुआ। विराट कोहली ने इस दौरान बुमराह के खिलाफ 147.36 की स्ट्राइक रेट से 95 गेंदों पर 140 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
IPL 2024 से बाहर हुआ मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान; टीम में बदलाव
IPL के बीच मोस्ट वांटेड हुआ ये खिलाड़ी, सुनील गावस्कर ने बताया नाम