Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Jasprit Bumrah bowling: बुमराह की घातक गेंदबाजी से कांपे अंग्रेज, 10 ओवर में ही लगाया विकेट का चौका, लोगों ने कहा- सांस तो लेने दो

Jasprit Bumrah bowling: बुमराह की घातक गेंदबाजी से कांपे अंग्रेज, 10 ओवर में ही लगाया विकेट का चौका, लोगों ने कहा- सांस तो लेने दो

Jasprit Bumrah bowling: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का शीर्षक्रम धराशाही हो गया।

Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Published : Jul 12, 2022 19:16 IST, Updated : Jul 12, 2022 19:17 IST
IND vs ENG, india vs england, Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY Jasprit Bumrah

Highlights

  • भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
  • इंग्लैंड के 10 ओवर में गिरे पांच विकेट
  • बुमराह ने शुरू के शुरू के चार ओवर में लिए चार विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जबरदस्त गेंदबाजी से मेजबान टीम को झंकझोर कर रख दिया है। लंदन के केनिंग्टन ओवल में बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के खतरनाक माने जाने वाले बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को मैच के दूसरे ही ओवर में बुमराह ने दोहरे झटके दिए। उन्होंने सबसे पहले जेसन रॉय को बोल्ड किया और उसके बाद जो रूट को भी खाता खोले बगैर ही पवेलियन की राह दिखा दी। बुमराह ने इस ओवर में मेडेन भी डाला।

बुमराह यहीं नहीं रूके और उन्होंने अपने तीसरे ओवर में जोनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। जस्सी ने इसके बाद लगातार चौथा ओवर डाला और इस बार लियाम लिविंगस्टोन को भी शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवां झटका और अपना चौथा विकेट लिया। बुमराह ने चार ओवर की गेंदबाजी में दो मेडेन के साथ सिर्फ छह रन दिए थे और इस दौरान चार विकेट भी लिए। बुमराह ने जेसन रॉय, जो रूट और लिविंगस्टोन यानी तीन खिलाड़ियों को शून्य पर ही आउट किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement