Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले प्लेयर की लगी लॉटरी, BCCI देगा सबसे खास अवॉर्ड

भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले प्लेयर की लगी लॉटरी, BCCI देगा सबसे खास अवॉर्ड

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे। तब उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। अब बीसीसीआई ने उन्हें खास अवॉर्ड देने का ऐलान किया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 31, 2025 18:03 IST, Updated : Jan 31, 2025 18:12 IST
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा
Image Source : GETTY विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और मौजूदा समय में उनकी गेंदों का जवाब बहुत कम बल्लेबाजों के पास है। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 32 विकेट हासिल किए थे। इसी वजह से उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया गया। अब बीसीसीआई ने भी उन्हें पुरुष वर्ग में 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया। जबकि स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में यह पुरस्कार जीता है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था कमाल

जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए कुल 15 विकेट हासिल किए थे। शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। उनकी यॉर्कर गेंदों का कोई भी सानी नहीं है। इसके अलावा साल 2024 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। 

स्मृति मंधाना ने साल 2024 में बनाए थे 743 वनडे रन

आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने 2024 में 743 रन बनाए और चार ODI शतक बनाए जो महिलाओं के वनडे फॉर्मेट में एक साल में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल सौ से अधिक बाउंड्री लगाईं, जिसमें 95 चौके और छह छक्के शामिल हैं। इस 28 साल की क्रिकेटर के वनडे मुकाबलों में 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मंधाना को सर्वाधिक रन बनाने के लिए वनडे इंटरनेशनल पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। 

अश्विन को मिलेगा खास अवॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया। नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 37 साल के अश्विन ने स्वदेश में लंबे फॉर्मेट में 12 साल तक भारत के दबदबे में अहम भूमिका निभाई, जिस दौरान टीम ने लगातार 18 सीरीज जीती। 

घरेलू क्रिकेट में तनुष कोटियन ने किया दमदार प्रदर्शन

तनुष कोटियान को 2023-24 सीजन में घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया। कोटियान ने 2023-24 सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ टीम में जगह मिली और फिर उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की सीनियर टीम में जगह बनाई। 26 साल के इस ऑलराउंडर ने 2023-24 में मुंबई के 42वें रणजी ट्रॉफी खिताब के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैच में 29 विकेट चटकाने के अलावा एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 41.83 के औसत से 502 रन भी बनाए। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

जसप्रीत बुमराह बनाम लसिथ मलिंगा, IPL में 122 मैचों के बाद आखिर कैसा था दोनों का रिकॉर्ड

स्टार भारतीय खिलाड़ी खेल रहा करियर का आखिरी मैच, साथी प्लेयर्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement