Highlights
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाना है
- जसप्रीत बुमराह ने इसी मैदान पर 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था
- बुमराह अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 107 विकेट ले चुके हैं
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। यह मैदान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद खास है। 4 साल पहले 2018 में इसी मैदान पर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। केपटाउन दोबारा पहुंचकर जसप्रीत बुमराह की यादें ताजा हो गई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डेब्यू को याद भी किया।
IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, विराट कोहली ने भी बहाया पसीना
जसप्रीत बुमराह ने लिखा "केप टाउन, जनवरी 2018 - वह जगह है जहां टेस्ट क्रिकेट में मेरे लिए यह सब शुरू हुआ। चार साल बाद, मैं एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुआ हूं और इस मैदान पर वापसी करने से खास यादें ताजा हो गई हैं।"
केपटाउन में डेब्यू करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया। साउथ अफ्रीका के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, वहां बुमराह ने सबसे अधिक 21 विकेट चटकाए थे। उनकी इस कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इतिहास रचा था और पहली बार कंगारुओं को उनकी धरती पर हार का स्वाद चखाया था।
Ashes 2021-22: अंगुली में फ्रैक्चर के कारण वापस इंग्लैंड लौटेंगे जोस बटलर
हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर भी बुमराह ने अपने जलवे बिखेरे। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह 18 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 26 मैच खेले हैं जिसमें 23.24 की औसत से उन्होंने 107 विकेट चटकाए हैं।
केपटाउन टेस्ट में भी बुमराह से अपने लाजवाब प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद रहेगी ताकि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीतकर तिरंगा लहरा सके।