जसप्रीत बुमराह ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है उसके बाद से वह लगातार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। बुमराह की गिनती ऐसे गेंदबाजों में की जाती है जिनको हालात से अधिक फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यदि पिच से थोड़ी भी मदद मिलती है तो ऐसे में बुमराह का सामना करना और भी मुश्किल हो जाता है। इसका एक उदाहरण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन देखने को मिला जब टीम इंडिया अपनी पहली पारी में तो सिर्फ 150 के स्कोर पर सिमट गई वहीं दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी पहली पारी में 67 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए थे। बुमराह ने स्मिथ और ख्वाजा सहित कुल 4 विकेट अब तक हासिल कर लिए हैं। वहीं उन्होंने एक खास लिस्ट में कई महान तेज गेंदबाजों को पीछे भी छोड़ दिया है।
21वीं सदी में सबसे बेहतर औसत वाले तेज गेंदबाज बने बुमराह
क्रिकेट में मौजूदा सदी में अब तक एक से एक बेहतरीन तेज गेंदबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। इसी में एक नाम जसप्रीत बुमराह का भी शामिल है जो धीरे-धीरे महान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार अभी से किए जाने लगे हैं। बुमराह 21वीं सदी में 100 से अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में अब तक सबसे बेहतर औसत के साथ बॉलिंग करने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह ने 41 टेस्ट मैचों में अब तक 177 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका औसत 20.20 का रहा है वहीं इसके बाद इस लिस्ट में महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम शामिल है जिन्होंने 21वीं सदी में कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें 258 विकेट उन्होंने 21.28 के औसत से हासिल किए हैं।
टेस्ट में 21वीं सदी में 100 प्लस विकेट लेने के साथ सबसे बेहतर औसत के साथ गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह - 20.20 का औसत
ग्लेन मैक्ग्रा - 21.28 का औसत
कगिसो रबाडा - 21.49 का औसत
शोएब अख्तर - 22.21 का औसत
वर्नोन फिलेंडर - 22.32 का औसत
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: 26 रन बनाने के बावजूद केएल राहुल बने रिकॉर्डधारी, टेस्ट में किया बड़ा कारनामा
VIDEO: ऋषभ पंत और नाथन लॉयन में बीच मैदान क्या हुई बात, आप भी सुनिए