Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा, बन गए सचिन तेंदुलकर के क्लब का हिस्सा

जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा, बन गए सचिन तेंदुलकर के क्लब का हिस्सा

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एकतरफा 295 रनों से मात देने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बुमराह का इस मुकाबले की दोनों पारियों में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 25, 2024 16:09 IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : AP जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में वो कारनामा करके दिखाया जो उससे पहले कोई भी मेहमान टीम इस मैदान पर करने में कामयाब नहीं हो सकी थी, जिसमें टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को इस स्टेडियम में 295 रनों से मात देने वाली पहली टीम बन गई। टीम इंडिया का इस मुकाबले में पहले दिन से ही दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने एकबार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। टीम इंडिया के इस मुकाबले में जहां यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलने के साथ बल्ले से अपनी अहम भूमिका अदा की तो वहीं गेंद से कप्तान जसप्रीत बुमराह का दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए, वहीं बुमराह एक ऐसा कारनामा भी करने में कामयाब हो गए जिससे वह सचिन तेंदुलकर के खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं।

21वीं शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया में 2 या उससे अधिक मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम खेले गए मुकाबले में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया, जिसके बाद वह 21वीं शताब्दी में तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जो 2 या उससे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। वहीं बुमराह का भी ये दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में है। वहीं इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में 21वीं शताब्दी में मेहमान खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक नंबर-1 पर हैं जिसमें उन्होंने कुल तीन बार ऑस्ट्रेलिया में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।

ऑस्ट्रेलिया में इस शताब्दी में 2 या उससे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले मेहमान खिलाड़ी

एलिस्टर कुक - 3

क्रिस गेल - 2

सचिन तेंदुलकर - 2

चेतेश्वर पुजारा - 2

जसप्रीत बुमराह - 2

ये भी पढ़ें

WTC Final में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से कितने और मैच जीतने होंगे

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट जीतते ही तय हुआ टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा? ये आंकड़े दे रहे गवाही

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement