Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ये अवॉर्ड दो बार जीतने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ये अवॉर्ड दो बार जीतने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। बुमराह ने इस बार मैदान पर नहीं बल्कि बीसीसीआई अवॉर्ड्स में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Jan 24, 2024 6:00 IST, Updated : Jan 24, 2024 6:00 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : JASPRIT BUMRAH TWITTER/GETTY बुमराह ये अवॉर्ड 2 बार जीतने वाले बने पहले तेज गेंदबाज

BCCI Best International Cricketer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सलाना अवॉर्ड्स में कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। इस अवॉर्ड समारोह में इंटरनेशनल खिलाड़ियों से लेकर घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों तक को सम्मानित किया गया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस अवॉर्ड समारोह में छाए रहे। क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई अवॉर्ड में भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। 

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

साल 2019 में पहली बार बीसीसीआई अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। उसके बाद यह दूसरी बार है जब बीसीसीआई अवॉर्ड का आयोजन किया गया। जसप्रीत बुमराह को इस बार साल 2021-22 के लिए बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया। ये दूसरा मौका था जब वह बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे। इससे पहले उन्हें साल 2018-19 के प्रदर्शन के लिए ये अवॉर्ड दिया गया था। इसी के साथ वह पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने जिसने ये अवॉर्ड दूसरी बार अपने नाम किया। 

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर 

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए अभी तक 32 टेस्ट मैच, 89 वनडे और 62 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 140 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में वह 149 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, टी20 में उनके नाम 74 विकेट दर्ज हैं। वह इस समय भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। 

BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • 2006-07: सचिन तेंदुलकर
  • 2007-08: वीरेंद्र सहवाग
  • 2008-09: गौतम गंभीर
  • 2009-10: सचिन तेंदुलकर
  • 2010-11: राहुल द्रविड़
  • 2011-12: विराट कोहली
  • 2012-13: रविचंद्रन अश्विन
  • 2013-14: भुवनेश्वर कुमार
  • 2014-15: विराट कोहली
  • 2015-16: विराट कोहली
  • 2016-17: विराट कोहली
  • 2017-18: विराट कोहली
  • 2018-19: जसप्रीत बुमराह
  • 2019-20: मोहम्मद शमी
  • 2020-21: आर अश्विन
  • 2021-22: जसप्रीत बुमराह
  • 2022-23: शुभमन गिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement