Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Jason Roy Records: जेसन रॉय ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़ा

Jason Roy Records: जेसन रॉय ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज क्रिकेटर को पीछे छोड़ा

Jason Roy Records: जेसन रॉय इंग्लैंड के लिए वनडे में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Updated on: July 14, 2022 23:07 IST
Jason Roy, ind vs eng, india vs england- India TV Hindi
Image Source : GETTY Jason Roy

Highlights

  • जेसन रॉय इंग्लैंड के लिए वनडे में बतौर ओपनर दूसरे सफल बल्लेबाज
  • रॉय ने सर्वाधिक रन के मामले में ग्राहम गूच को पीछे छोड़ा
  • भारत के खिलाफ दोनों मैचों में फेल हुए

Jason Roy Records: इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय एक बार फिर से भारत के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। दूसरे वनडे में भी वह भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए जूझते रहे। पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले जेसन लॉर्ड्स में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 33 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। 

रॉय ने हालांकि भारत के खिलाफ अपनी छोटी से पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया। वह इंग्लैंड के लिए वनडे में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज और इंग्लैंड के कप्तान रह चुके ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया। 

जेसन के नाम अब 3856 रन हो चुके हैं। जबकि गूच ने अपने करियर में बतौर ओपनर 3828 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे जयादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी मार्कस ट्रेस्कोथिक (4335) के नाम दर्ज है। 

इंग्लैंड के लिए ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन

  • मार्कस ट्रेस्कोथिक: 4335
  • जेसन रॉय: 3856 *
  • ग्राहम गूच: 3828
  • निक नाईट: 3345
  • एलिस्टर कुक: 3204

ओवरऑल वनडे में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने 340 पारियों में 15310 रन बनाए हैं। जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है। उन्होंने 383 पारियों में 12740 रन बनाए थे। 

वनडे में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन

  • सचिन तेंदुलकर: 15310 
  • सनथ जयसूर्या: 12740
  • क्रिस गेल: 10179
  • एडम गिलक्रिस्ट: 9200
  • सौरव गांगुली: 9146

भारत के खिलाफ रॉय कर रहे संघर्ष

जेसन रॉय ने हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचौं की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। लेकिन भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने 4, 0 और 27 का स्कोर बनाया। इसके बाद वनडे में भी उनका बल्ला खामोश रहा और उन्होंने शुरू के दो मैचों में 0 और 23 रन का योगदान दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement