Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज ने चली ये तगड़ी चाल, इन 2 प्लेयर्स को वापस बुलाया

भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज ने चली ये तगड़ी चाल, इन 2 प्लेयर्स को वापस बुलाया

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले वेस्टइंडीज ने अपने दो प्लेयर्स को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर से वापस बुलाया है।

Reported By : PTI Edited By : Govind Singh Published : Jul 05, 2023 14:37 IST, Updated : Jul 05, 2023 14:39 IST
West Indies Cricket Team
Image Source : AP West Indies Cricket Team

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से विंडीज के लिए ये दौरा बहुत अहम है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। वहीं, अब वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा फैसला लिया है। 

वेस्टइंडीज की टीम ने लिया ये फैसला 

वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के लिए कार्यभार प्रबंधन के तहत हरफनमौला जैसन होल्डर और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर से फारिग कर दिया है। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है और टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। कैरेबियाई टीम को अभी भी क्वालीफायर में ओमान और श्रीलंका के खिलाफ दो सुपर सिक्स मैच खेलने हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कही ये बात 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर से जल्दी रवाना होंगे। वे सुपर सिक्स के आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कार्यभार प्रबंधन के लिए ऐसा किया गया है।

वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा कि जेसन होल्डर और जोसेफ टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और यह फैसला टीम हित में लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत भी इसी से होगी इसलिए यह फैसला लिया गया कि हमारे दो मुख्य तेज गेंदबाज जल्दी घर लौटेंगे। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement