Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, गैरी कस्टर्न के बाद अब इस कोच ने दिया इस्तीफा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, गैरी कस्टर्न के बाद अब इस कोच ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट में टीम में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब टीम के कोच ने इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान के कोच ने 7 महीने के भीतर ही अपना पद छोड़ दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 12, 2024 23:49 IST, Updated : Dec 12, 2024 23:49 IST
PCB
Image Source : GETTY जेसन गिलेस्पी और अजहर महमूद

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता है। ताजा उदाहरण पाकिस्तान की रेड बॉल क्रिकेट टीम से जुड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को 2 साल के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। अक्टूबर 2024 में साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के जाने के बाद गिलेस्पी को अंतरिम आधार पर लिमिटेड ओवर टीम का कोच भी बना दिया गया। पाकिस्तान टीम से जुड़े हुए गिलेस्पी को अभी 7 महीने ही बीते थे कि अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आनन-फानन में बड़ा कदम उठाना पड़ा है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान टीम का अंतरिम रेड बॉल हेड कोच नियुक्त किया है। रेड बॉल हेड कोच के रूप में आकिब का पहला काम मौजूदा ऑल-फॉर्मेट दौरे के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। 

PCB के फैसले से नाराज थे गिलेस्पी

ESPNcricinfo की रिपोर्ट की मानें तो जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के रेड बॉल टीम के हाई परफॉर्मेंस कोच टिम निल्सन का कॉन्ट्रैक्ट ना बढ़ाए जाने के चलते PCB से नाराज थे। गिलेस्पी को इस फैसले के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। लिहाजा उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोच का अपने पद से इस्तीफा देने पाकिस्तान टीम को भारी पड़ सकता है। 7 महीने के भीतर पाकिस्तान टीम के दूसरे कोच ने इस्तीफा दिया है। 

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान की पुरुष टीम वर्तमान में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की T20 सीरीज़ खेल रही है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज फिर हुआ बाहर, 6 महीने पहले खेला था आखिरी मैच

IND vs AUS: हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement