Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंग्रेज बल्लेबाज की धमाकेदार सेंचुरी, एक ही झटके में कर ली 11 खिलाड़ियों की बराबरी

अंग्रेज बल्लेबाज की धमाकेदार सेंचुरी, एक ही झटके में कर ली 11 खिलाड़ियों की बराबरी

James Vince: जेम्स विंस ने टी20 में अपनी छठी सेंचुरी ठोक दी है। बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने नाबाद 101 रन बनाने का काम किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 26, 2024 16:51 IST, Updated : Dec 26, 2024 16:51 IST
james vince
Image Source : GETTY जेम्स विंस ने लगाई बीबीएल में सेंचुरी

James Vince T20 Century: ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बीबीएल यानी बिग बैश लीग का रोमांच जारी है। जो ​खिलाड़ी इस वक्त भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं, वे बिग बैश लीग में अपना जलवा दिख रहे हैं। इस बीच जेम्स विंस ने एक और धमाकेदार शतक जड़कर कई बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चौके और छक्कों की झड़ी से लगा दी। टी20 में एक ही शतक लगना मुश्किल होता है, जेम्स विंस ने तो छठी सेंचुरी जड़ने का काम किया है। इसके साथ ही बड़ी बात ये भी रही कि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में भी कामयाब रहे। 

बेन डकेट और ग्लेन मैक्सवेल ने दिखाया शानदार खेल

बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसा पर 194 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ये एक मैच जीतने वाला स्कोर था, लेकिन जेम्स विंस ने तो कुछ और ही सोचा था। मेलबर्न स्टार्स की ओर से बेन डकेट ने केवल 29 बॉल पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी 17 बॉल पर 32 रन बना दिए। 

जेम्स विंस ने 58 बॉल पर बनाए नाबाद 101 रन

इसके बाद आई सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी। जोश ​फिलिपे और जेम्स विंस पारी का आगाज करने के लिए उतरे। जोश फिलिपे ने एक छोटी, लेकिन आक्रामक पारी खेली। जोश ने केवल 23 बॉल पर 42 रन ठोक दिए। लेकिन असली शोमैन तो जेम्स विंस रहे। उन्होंने 58 बॉल पर नाबाद 101 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने चार छक्के और 12 चौके लगाए। इतने बड़े स्कोर को सिडनी सिक्सर्स ने केवल 18.1 ओवर में ही चेज कर आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 

इन 11 खिलाड़ियों के बराबर पहुंचे विंस 

जेम्स विंस की टी20 में ये छठी सेंचुरी है। इससे पहले भारत के रुतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, केएल राहुल, एविन लुईस, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शेन वॉटसन, मार्टिन गप्टिल, जेसन रॉय, फॉफ डुप्लेसी के अलावा ऐलेक्स हेल्स ने भी छह शतक टी20 क्रिकेट में लगाने का काम किया है। यानी एक शतक लगाते ही वे इन सभी बल्लेबाजों की बराबरी पर आकर खड़े हो गए हैं। टी20 में पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की एक लंबी चौड़ी फौज है, उन सभी को जेम्स विंस ने पीछे कर दिया है। 

यह भी पढ़ें 

बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

IND vs AUS: रोहित शर्मा देंगे सरप्राइज, शुभमन गिल क्यों हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर, हो गया खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement