इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जेम्स विंस ने साल 2025 की शुरुआत होने के साथ एक बड़ा फैसला लिया है। विंस ने इस साल होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में खेलने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चलते पीएसएल 2025 का सीजन इस बार मार्च और अप्रैल महीने में खेला जाएगा। ऐसे में विंस को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से उनकी नई पॉलिसी के चलते अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
टी20 में हैम्शायर टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे
जेम्स विंस काउंटी चैंपियनशिप में पिछले 9 सीजन से हैम्शायर टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन उन्होंने अब साल 2025 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसके चलते उन्हें कप्तानी भी छोड़नी पड़ी। हालांकि वह टी20 टूर्नामेंट में हैम्शायर टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। बता दें कि जेम्स विंस को पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन के लिए कराची किंग्स की टीम ने हुए प्लेयर्स ड्राफ्ट में उन्हें रिटेन किया। ईसीबी ने पिछले साल नवंबर में अपनी नई पॉलिसी का ऐलान किया था जिसमें उन्होंने साफ किया था कि वह सिर्फ उन्हीं प्लेयर्स को एनओसी देगा जब इंग्लिश समर का सीजन चल रहा होगा, जिसमें सिर्फ आईपीएल के लिए उन्हें एनओसी नहीं लेनी पड़ेगी। अब इस नई पॉलिसी के कारण ही जेम्स विंस को साल 2025 के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लेना पड़ा।
जेम्स विंस का ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट
ईसीबी की नई पॉलिसी आने के बाद जेम्स विंस पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस तरह का बड़ा फैसला लिया है। विंस के फर्स्ट क्लास क्रिकेट को देखा जाए तो उन्होंने 216 मैचों में 359 पारियों में 40.18 के औसत 13340 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, वहीं उनके बल्ले से 30 शतक और 58 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम से उन्हें 13 टेस्ट मैच भी खेलने के मौके मिले हैं। विंस साल 2015 से हैम्शायर टीम की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कप्तानी संभाल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 41.22 के औसत से रन बनाने के साथ 29 शतकीय पारियां भी खेली हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम की ODI में सबसे बड़ी जीत, सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ कप्तान स्मृति मंधाना का नाम
स्मृति मंधाना ने बनाए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, भारत के लिए ODI क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा