Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जेम्स फॉकनर ने छोड़ा PSL का साथ, कही ये बड़ी बात

जेम्स फॉकनर ने छोड़ा PSL का साथ, कही ये बड़ी बात

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले फॉकनर ने कई ट्वीट करके बताया कि उन्होंने टीम होटल और बायो बबल छोड़ दिया है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 19, 2022 22:28 IST
James Faulkne
Image Source : GETTY IMAGES James Faulkne

ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर जेम्स फॉकनर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी पर अपने अनुबंध का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल को छोड़ दिया। उन्होंने ये फैसला अचानक लिया है। उसके बाद क्रिकेट जगत में अलग अलग तरह की बातें की जा रही हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने वाले फॉकनर ने कई ट्वीट करके बताया कि उन्होंने टीम होटल और बायो बबल छोड़ दिया है। इस बीच जैसे ही जेम्स फॉकनर का मामला और उनका बयान सामने आया है, उसके बाद से लगातार जेम्स फॉकनर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  IND vs WI : तीसरे टी20 मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम

जेम्स फॉकनर ने पीसीबी और पीएसएल प्रबंधन पर झूठ बोलने और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया। पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने हालांकि कहा कि जेम्स फॉकनर को उनकी अनुबंध संबंधी शर्तों के अनुरूप धनराशि का भुगतान किया गया है। पीसीबी ने साफ किया कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स फॉकनर को भविष्य में इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए नहीं चुना जाएगा। जेम्स फॉकनर ने एक ट्वीट में कहा कि मैं पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ रहा है। मैं पीएसएल छोड़ रहा हूं क्योंकि पीसीबी मेरे अनुबंध का सम्मान नहीं कर रहा है।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement