Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच को लेकर जेम्स एंडरसन ने दिया बयान

ब्रिस्बेन में हारने के बाद इंग्लैंड एशेज में 1-0 से पीछे है और उसे एडिलेड में दूसरा टेस्ट जीतने की सख्त जरूरत है।

Reported by: IANS
Published : December 15, 2021 18:24 IST
James Anderson's statement regarding Day Night Test match against Australia
Image Source : GETTY IMAGES James Anderson's statement regarding Day Night Test match against Australia

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है।
  • यह टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में यानी कि डे नाइट टेस्ट होगा।
  • ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

एडिलेड। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है कि गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के दौरान जब लाइट जलती है तो गेंदबाजों की खेल में अधिक भूमिका होती है। उन्होंने यह भी कहा कि गुलाबी गेंद सुबह ज्यादा स्विंग करती है, लेकिन दोपहर में बॉल को स्विंग कराना कठीन है। 

सर्जियो एगुएरो ने स्वास्थ्य कारणों के चलते फुटबॉल से अचानक लिया संन्यास

ब्रिस्बेन में हारने के बाद इंग्लैंड एशेज में 1-0 से पीछे है और उसे एडिलेड में दूसरा टेस्ट जीतने की सख्त जरूरत है। एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।

IND vs BAN Asian Hockey Champions Trophy: दिलप्रीत की हैट्रिक से भारत ने बांग्लादेश को 9-0 से रौंदा

एंडरसन ने टेलीग्राफ के कॉलम के हवाले से कहा "जब लाइट रहती है तब एक गेंदबाज के रूप में खिलाड़ी गेंदबाजी करने में अच्छा महसूस करता है। पिछली बार जब हम यहां थे, तब मैंने 2019 में एक रात पाकिस्तान का टेस्ट मैच देखा था, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने तिहरा शतक बनाया था, जो साबित करता है कि इस पिच में बल्लेबाजी करना कितना आसान है और लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद को स्विंग कराना यहां कठिन है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement