Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS vs ENG: जेम्स एंडरसन को कोरोना के साये के बावजूद एशेज सीरीज जारी रहने की उम्मीद

AUS vs ENG: जेम्स एंडरसन को कोरोना के साये के बावजूद एशेज सीरीज जारी रहने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 27, 2021 16:09 IST
James Anderson hopes Ashes series will continue despite Corona shadow AUS vs ENG:
Image Source : GETTY IMAGES James Anderson hopes Ashes series will continue despite Corona shadow AUS vs ENG: 

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है।
  • मैच के दूसरे दिन से पहले इंग्लैंड सपोर्ट स्टाफ के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इसके बाद रिपोर्ट्स आने लगी कि एशेज सीरीज पर इसका असर दिख सकता है, लेकिन अब इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उम्मीद जताई है कि यह सीरीज जारी रहेगी।

IND vs SA: मैं पारी में नाबाद रहने से बहुत खुश हूं- केएल राहुल

एंडरसन ने कहा ,‘‘हम नियमित समय पर मैदान पर पहुंचने के लिये बस में चढ़ गए थे लेकिन हमसे उतरने के लिये कहा गया। उसके बाद पता चला कि दो लोग पॉजिटिव पाये गए हैं।’’ 

Ashes 2021-22 3rd Test: दूसरा दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए महज 31 रन

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टेस्ट किये गए और दूसरे दिन का खेल विलंब से शुरू हुआ। एंडरसन ने कहा,‘‘सभी के टेस्ट हो रहे हैं। नतीजों का इंतजार है। यह मैच खेल रहे सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाये गए हैं। ऐसे में मैच स्थगित करने की कोई वजह नहीं दिखती। सभी खिलाड़ी ठीक महसूस कर रहे हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा,‘‘चुनौतियां तो आयेंगी ही क्योंकि दुनिया में हालात ही ऐसे हैं। मसले उठेंगे लेकिन उनका हल भी निकलेगा। हर कोई पूरी कोशिश कर रहा है कि मैच हों।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement