Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट में कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा कमाल करने वाले बने पहले फास्ट बॉलर

जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट में कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा कमाल करने वाले बने पहले फास्ट बॉलर

James Anderson: जेम्स एंडरसन अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं। इस मैच में उन्होंने बड़ा कीर्तिमान बनाया है और कपिल देव को पीछे कर दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: July 12, 2024 6:32 IST
James Anderson And Kapil Dev- India TV Hindi
Image Source : GETTY/ICC James Anderson And Kapil Dev

James Anderson Career: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। एंडरसन पहले ही ऐलान कर चुके थे कि ये उनका आखिरी टेस्ट मैच है। अपने आखिरी टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने इतिहास रचते हुए बड़ा कमाल कर दिया है। 

एंडरसन ने बनाया ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 10.4 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद 1 विकेट हासिल किया। इसके बाद दूसरी पारी में अपने 9वें ओवर में एंडरसन ने एलिक एथानेज को आउट करते ही कमाल कर दिया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव को पीछे कर दिया है। एंडरसन ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 90 विकेट हासिल किए हैं। जबकि कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में 89 विकेट चटकाए थे। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है। उन्होंने 110 विकेट अपने नाम किए थे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर: 

110- ग्लेन मैक्ग्रा

90- जेम्स एंडरसन
89- कपिल देव
86- फ्रेड ट्यूमैन
82- मुथैया मुरलीधरन

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बॉलर

वेस्टइंडीज के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में कुल 10.4 ओवर फेंके थे। यानी उन्होंने कुल 64 गेंदें फेंकी थी। इसके बाद दूसरी पारी में  10 ओवर फेंकते ही यानी 60 गेंद फेंकते ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 40000 गेंद फेंक चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में चालीस हजार गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा नहीं कर पाया था। एंडरसन टेस्ट में चालीस हजार से ज्यादा गेंदें फेंकने वाले कुल चौथे बॉलर बने हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन ने फेंकी हैं। उन्होंने 44039 गेंदें फेंकी हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले बॉलर: 

44039 - मुथैया मुरलीधरन
40850 - अनिल कुंबले
40705 - शेन वार्न
40001 - जेम्स एंडरसन
33698 - स्टुअर्ट ब्रॉड

यह भी पढ़ें

WCL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स, तीसरे नंबर पर 3 साल पहले संन्यास ले चुका भारतीय

हुआ बड़ा अचंभा! टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी सभी भारतीय बॉलर्स की T20 रैंकिंग घटी, हो गया नुकसान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement