Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहली बार किसी ने किया ऐसा कारनामा, 400 विकेट और 6000 रन बनाकर भारतीय प्लेयर ने रचा इतिहास

पहली बार किसी ने किया ऐसा कारनामा, 400 विकेट और 6000 रन बनाकर भारतीय प्लेयर ने रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी में केरल की तरफ से खेलते हुए 37 साल के जलज सक्सेना ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 07, 2024 6:29 IST
jalaj saxena- India TV Hindi
Image Source : TWITTER jalaj saxena

Jalaj Saxena Career: रणजी ट्रॉफी 2024 में इस समय उत्तर प्रदेश और केरल के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में केरल की टीम के लिए जलज सक्सेना ने कमाल की गेंदबाजी की है और पांच विकेट लेकर उत्तर प्रदेश को 162 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी दमदार गेंदबाजी के आगे उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। अभी केरल की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। 

जलज सक्सेना ने पहली पारी में हासिल किए पांच विकेट

पहली पारी में 5 विकेट लेते ही जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। रणजी ट्रॉफी में वह पहले से ही 6000 रन बना चुके हैं। जलज सक्सेना पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट हासिल किए हैं और 6000 रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में उनसे पहले ऐसा कारनामा कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था। 

रणजी ट्रॉफी में साल 2005 में किया था डेब्यू

जलज सक्सेना ने साल 2005 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। तब वह मध्य प्रदेश की तरफ से खेले थे। अपने डेब्यू मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। उन्होंने अभी तक 143 फर्स्ट क्लास मैचों में 6795 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल रहे हैं और 194 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो उन्होंने 143 फर्स्ट क्लास मैचों में 452 विकेट हासिल किए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 

अभी तक टीम इंडिया के लिए नहीं किया डेब्यू

रणजी ट्रॉफी में साल 2016 के बाद जलज सक्सेना केरल की तरफ से खेलने लगे। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। खास बात ये है कि घरेलू क्रिकेट में दो दशक तक खेलने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया से डेब्यू करने का चांस नहीं मिल पाया है। वह रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट पूरे करने वाले कुल 13वें प्लेयर बने हैं। 

यह भी पढ़ें: 

BCCI के सामने गंभीर चुनौती, क्या रोहित और कोहली से आगे सोचने का आ गया है वक्त?

कोहली को लगा विराट झटका, 10 साल बाद टेस्ट में देखना पड़ा ये दिन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement