Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली के JFM ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह-वाह!

दिल्ली के JFM ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो देख आप भी कहेंगे वाह-वाह!

आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने विशाखापत्तनम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली के खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां बटोरी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 30, 2025 17:41 IST, Updated : Mar 30, 2025 20:59 IST
Jake Fraser-McGurk
Image Source : INDIA TV जेक फ्रेजर-मैकगर्क

दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने IPL 2025 में अब तक का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने यह कैच पकड़कर अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। फ्रेजर-मैकगर्क के शानदार कैच ने अनिकेत वर्मा की बेहतरीन पारी का अंत किया। मैच के 16वें ओवर में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने शॉर्ट-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी, लेकिन गेंद को ज्यादा गति नहीं दी। अनिकेत ने गेंद को मिडविकेट के ऊपर से पुल करने की कोशिश की।

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा जबरदस्त कैच

अनिकेत वर्मा के इस शॉट को देखकर ऐसा लग रहा था कि, गेंद आसानी से बाउंड्री के पार चली जाएगी। लेकिन वह इस शॉट पर उतनी ऊंचाई हासिल नहीं कर पाए,जितनी वह चाहते थे। ऐसे में गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े जेक फ्रेजर-मैकगर्क की तरफ तेजी से गई। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर सही टाइमिंग के साथ शानदार जंप लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। इससे पहले जैक फ्रेजर ने इसी मुकाबले में पैट कमिंस का भी कैच पकड़ा था। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

SRH vs DC: मिचेल स्टार्क ने खोला पंजा, अनिकेत ने खेली शानदार पारी

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अनिकेत वर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उनकी इसी पारी के बदौलत SRH के सामने दिल्ली ने 164 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले के दौरान चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद अनिकेत ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े। क्लासेन के आउट होते ही सनराइजर्स की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई। एक ओर से विकेट गिरते रहे और दूसरे ओर से अनिकेत पारी को आगे बढ़ाते रहे।

हालांकि, कुलदीप की गेंद पर मैकगर्क ने शानदार कैच पकड़कर अनिकेत की पारी का अंत किया। अनिकेत के अलावा क्लासेन ने 32 रन और ट्रेविस हेड ने 22 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि उसके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। दिल्ली के लिए इस मैच में मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 5 विकेट हासिल किए। उनके अलावा कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें

11.75 करोड़ वाले खिलाड़ी ने तोड़ी SRH के टॉप ऑर्डर की कमर, 18 गेंदों में हेड-ईशान-रेड्डी को भेजा पवेलियन

रोहित शर्मा को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया हैरान करने वाला बयान, फिटनेस पर साधा निशाना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement