
Delhi Capitals: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है। उनकी कप्तानी में टीम की निगाहें खिताब जीतने पर होंगी। अब आईपीएल शुरू होने से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार बल्लेबाजी की है और बेहतरीन शतक लगाया है।
मैकगर्क ने खेली 110 रनों की पारी
जैक फ्रेजर मैकगर्क हमेशा से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। अभी आईपीएल 2025 से पहले उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और दमदार शतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों में कुल 110 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही टीम 289 रनों का टोटल स्कोर बनाने में सफल हो पाई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट किया गया है।
पिछले सीजन ही किया था आईपीएल में डेब्यू
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पिछली सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया था और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2024 के 9 मैचों में कुल 330 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे। जिस तरह की लय में वह नजर आ रहे हैं। आगामी सीजन उनके बल्ले से रनों का अंबार देखने को मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आज तक नहीं जीता है खिताब
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। जबकि दिल्ली की टीम आईपीएल के पहले ही सीजन से हिस्सा ले रही है। टीम ने सिर्फ एक बार फाइनल में जगह बनाई है। वह भी साल 2020 में। तब दिल्ली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार दिल्ली की टीम के पास फॉफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और अक्षर पटेल जैसे स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं, जो टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं।
यह भी पढ़ें:
कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: भारत ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री, अब इस टीम से होगी कड़ी टक्कर
कब, कहां और कैसे देखें न्यूजीलैंड-पाकिस्तान चौथा T20I, ये है सबसे आसान तरीका