ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को बड़ी से 3-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज में सभी की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सुर्खियों में आने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क के प्रदर्शन पर टिकी हुईं थी, जिनको टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का भी मौका मिला था, लेकिन वह बल्ले से बिल्कुल भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके और तीन मैचों में 2 बार शून्य पर पवेलियन लौटने के साथ एक शर्मनाक लिस्ट का भी हिस्सा बन गए। मैकगर्क पहले और तीसरे मैच में जहां डक पर पवेलियन लौटे तो वहीं दूसरे टी20 मैच में वह 16 रन बना सके थे।
पहले तीन में से 2 टी20 मैचों में डक पर आउट होने वाले मैकगर्क पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
जैक फ्रेजर मैकगर्क को ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स टीम में डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में रूप में देखा जा रहा है। मैकगर्क ने इस साल की शुरुआत में वनडे में डेब्यू कर लिया था। वहीं अब उन्हें टी20 में भी डेब्यू का मौका मिला है, लेकिन वह बल्ले से बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पाए। मैकगर्क अब पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए जो अपने पहले तीन टी20 मैचों में से 2 में डक पर पवेलियन लौटे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज डक पर आउट होने के मामले में अब मैकगर्क चौथे नंबर पर ट्रेविस हेड के साथ संयुक्त रूप से हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज
आरोन फिंच - 7
डेविड वॉर्नर - 6
शेन वॉटसन - 3
ट्रेविस हेड - 2
जैक फ्रेजर मैकगर्क - 2
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मैकगर्क के पास होगा खुद को साबित करने का मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 11 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें जैक फ्रेजर मैकगर्क के पास खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी जिसमें भी मैकगर्क टीम का हिस्सा हैं। अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन से पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन होना ऐसे में मैकगर्क की कोशिश सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान एकबार फिर से अपनी तरफ खीचने की तरफ होगा।
ये भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने लगातार 2 फिफ्टी जड़कर AUS की नाक में किया दम, ऑक्शन से पहले IPL टीमों का खींचा ध्यान
दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप केएल राहुल, टेस्ट टीम में सेलेक्शन पर लटकी तलवार