India vs England: रवींद्र जडेजा भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं। 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज रवींद्र जडेजा के लिए काफी खास रहने वाली है। वह इस सीरीज के दौरान एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं। एक ऐसा क्लब जिसमें अभी तक सिर्फ 6 भारतीय खिलाड़ी ही अपनी जगह बना सके हैं।
इतिहास रचने के करीब रवींद्र जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर पहले टेस्ट में जडेजा दो विकेट ले लेंगे तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह 7वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक ये कारनामा अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन और जवलनाथ श्रीनथ ही कर सके हैं।
रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल करियर
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अभी तक 68 टेस्ट, 197 वनडे और 66 टी20I मैच खेले हैं। जडेजा ने अभी तक टेस्ट में 275 विकेट, वनडे में 220 विकेट और टी20I में 53 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भी जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 51 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें टीम इंडिया ने अभी तक सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए ही स्क्वॉड का ऐलान किया है। इन दोनों मैचों के लिए रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा हैं।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की नाइट राइडर्स के लिए खेल रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारत को 2017 में दे चुका है दर्द