Highlights
- बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैचे में 8 विकेट से करारी मात दी
- बांग्लादेश की इस जीत में टीम के गेंदबाद इबादत हुसैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
- बांग्लादेश की टीम की टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहली जीत है
पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराकर सनसनी मचा दी है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में टीम के गेंदबाज इबादत हुसैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने दूसरी पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए।
इस शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान मोमीनुल हक ने इबादत हुसैन की जमकर तारीफ की और कहा, ''यह जीत हमें टीम वर्क से मिली है। टीम के सभी सदस्यों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया। हम जीते हैं गेंदबाजों के कारण। हमारे गेंदबाजों ने दोनों ही पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे मैच में कड़ी मेहनत की और सही जगह गेंदबाजी की। खास तौर से मोमीनुल हक ने बेहतरीन खेल दिखाया।''
यह भी पढ़ें- BBL 2021-22 : ग्लेन मैक्सवेल हुए कोरोना संक्रमित, मेलबर्न स्टार्स को लगा बड़ा झटका
उन्होंने कहा, ''हमने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा खेल नहीं दिखाया था और यह अच्छा मौका था की हम अपने प्रदर्शन के स्तर को और ऊपर लेकर जाएं। हालांकि हमारे लिए यह जीत शानदार है लेकिन अब हम इससे आगे बढ़कर क्राइस्टचर्च टेस्ट की तैयारी करेंगे।''
आपको बता दें कि बांग्लादेश के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि साल 2017 के बाद यह पहली टीम है जिसने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टेस्ट मैचों में यह पहली जीत भी है।
यह भी पढ़ें- New Zealand vs Bangladesh, 1st Test : बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
इस मुकाबले में बांग्लादेश को चौथी पारी में महज 40 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए मोमीनुल हक ने 13 और मुशफिकुर रहीम 5 रन बनाकर नाबाद रहे।