Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिडनी टेस्ट के दोनों पारियों में शतक बनाना एक शानदार एहसास है : उस्मान ख्वाजा

सिडनी टेस्ट के दोनों पारियों में शतक बनाना एक शानदार एहसास है : उस्मान ख्वाजा

ढाई साल बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी की। वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों डग वाल्टर्स और रिकी पोंटिंग के साथ एससीजी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 09, 2022 9:09 IST
Usman khawaja, Ashes, Ashes 2021-22, sports, cricket, Australia vs England, Aus vs Eng 4rth Test mat- India TV Hindi
Image Source : GETTY Usman khawaja

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में चौथे एशेज टेस्ट के दोनों पारियों में बनाए गए शतकों को मैं इतनी जल्दी नहीं भुला पाऊंगा, क्योंकि यह मेरे बेहद खुशी के पल हैं। टेस्ट में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 137 और फिर दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए। 

ढाई साल बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी की। वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों डग वाल्टर्स और रिकी पोंटिंग के साथ एससीजी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।

यह भी पढ़ें- फिलेंडर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ, कहा- दूसरी पारी में सकारात्मक रवैये से भारतीय गेंदबाजों को किया हैरान

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं इन खास पलों को इतनी जल्दी भुला पाऊंगा। मैं हमेशा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक बनाना चाहता था और ऐसा कभी नहीं किया।'' 

उन्होंने, ''मुझे वास्तव में यकीन नहीं था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा। मैं केवल लंबा खेलने के बारे में सोच रहा था, जिससे टीम को फायदा हो। इसके अलावा मेरे लिए यह सिर्फ एक शानदार पारी है, जिसने टीम को मजबूती दी है। उम्मीद है कि यहां से हम जीतने की कोशिश कर सकते हैं।"

यह भी पढ़ें- ICC Awards: दिसंबर के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नामांकित

ख्वाजा ने हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन की सराहना की, जिन्होंने उनके साथ मिलकर 179 रनों की साझेदार कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट से उबारा। इसके बाद कंगारुओं ने दूसरी पारी में 265/6 रन पर पारी खत्म होने की घोषणा कर दी और इंग्लैंड को 388 रनों का लक्ष्य दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement