Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL ऑक्शन में खरीददार न मिलने से रणजी खेलने को मजबूर हुए इशांत शर्मा

IPL ऑक्शन में खरीददार न मिलने से रणजी खेलने को मजबूर हुए इशांत शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को खरीददार नहीं मिल सका। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 16, 2022 16:36 IST
इशांत शर्मा (फाइल फोटो)
Image Source : GETTY इशांत शर्मा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को खरीददार नहीं मिल सका। ऐसे मे अब इशांत शर्मा ने रणजी ट्राफी खेलने का फैसला किया है। इशांत तमिलनाडु के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी मैच से पहले दिल्ली की टीम से जुड़ने के लिये तैयार हैं। पहले उन्होंने खुद को लीग चरण के लिये अनुपलब्ध बताया था। इशांत हालांकि तमिलनाडु के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें पांच दिन के पृथकवास से गुजरना होगा। वह झारखंड के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाले दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे।

दिल्ली को अपना तीसरा और अंतिम मैच छत्तीसगढ़ से खेलना है। एक अन्य तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के भी झारखंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिये गुवाहाटी पहुंचने की संभावना है। दिल्ली की टीम के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘इशांत आज पहुंच रहा है। वह दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेगा। यदि दोनों तेज गेंदबाज पहले मैच के लिये उपलब्ध रहते तो अच्छा होता लेकिन उनकी वापसी स्वागतयोग्य है और इससे टीम को मजबूती मिलेगी।’’

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सूत्रों ने कहा कि आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने के कारण इशांत ने अपना मन बदला। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह रणजी ट्राफी में नहीं खेलेगा तो कोई भी टीम उसके नाम पर विचार नहीं करेगी। यहां तक कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिये उसे खेलना होगा। अगर उसे आईपीएल अनुबंध मिल जाता तो वह रणजी से हट सकता था।’’

इस बीच पहले मैच में ध्रुव शोरे के साथ भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल पारी का आगाज कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘वह पारी की शुरुआत करने के लिये तैयार है। वह अच्छी फॉर्म में है और ऐसे समय में उसे मौका देना अच्छा रहेगा।’’ 

(With Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement