Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी से अचानक बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया में सेलेक्शन पर भी सवाल

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी से अचानक बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया में सेलेक्शन पर भी सवाल

Ishan Kishan: दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से पहले टीम डी को बड़ा झटका लगा है। ईशान किशन पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 04, 2024 11:43 IST, Updated : Sep 04, 2024 11:43 IST
ishan kishan
Image Source : AP अचानक बाहर हो सकता स्टार खिलाड़ी

दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर यानी दिन गुरुवार से होनी है। सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं। पहले ही दिन सभी चार टीमें मैदान पर होंगी। इस बीच श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी को एक बड़ा झटका लगता हुआ सा नजर आ रहा है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन को लेकर खबर आ रही है कि वे हो सकता है कि दलीप ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर जाएं। बताया जा रहा है कि ईशान किशन ने खुद ही अपना नाम पहले मुकाबले से वापस ले लिया है, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ है। 

ईशान किशन दलीप ट्रॉफी में टीम डी का हिस्सा 

ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में टीम डी का हिस्सा बनाया गया है, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथ में है। इस बीच खबर है कि ईशान किशन पहला मैच मिस कर सकते हैं। अब क्रिकबज के हवाले से खबर सामने आई कि ईशान किशन को शायद बाएं हाथ में चोट लगी है, इसलिए वे पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। दलीप ट्रॉफी के मैच टेस्ट फॉर्मेट पर होते हैं, लेकिन यहां पांच दिन नहीं, बल्कि चार दिन ही मैच चलता है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दलीप ट्रॉफी के मुकाबले काफी ज्यादा अहम होंगे, लेकिन इससे पहले ही ईशान किशन का बाहर होना टीम और खुद उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। अगर ईशान की चोट ठीक होती है तो वे बाद के मुकाबलों के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं। ईशान किशन की टीम पहला मैच तो 5 सितंबर से ही खेलेगी, लेकिन दूसरा मैच 12 सितंबर से होगा। माना जा रहा है कि तब तक टीम इंडिया का सेलेक्शन बांग्लादेश सीरीज के लिए हो चुका होगा। 

बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन ने जड़ा था शतक 

ईशान किशन हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे थे, जो चेन्नई में खेला गया था। हालांकि वहां वे केवल दो ही मैच खेल सके, क्योंकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वहां पर खेलते हुए ईशान किशन ने पहली ही पारी में शानदार 114 रनों की धाकड़ पारी खेली थी और अपने आलोचकों को फिर से सोचने के लिए भी मजबूर किया, लेकिन इसके बाद वे छोटी छोटी पारियां खेलकर आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।  

यह भी पढ़ें 

Duleep Trophy: भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगी जंग, यहां देखिए सभी 4 टीमों के पूरे स्क्वाड और शेड्यूल

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement