World Test Championship Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। लेकिन अभी तक टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी इसके ऊपर डाउट बना हुआ हुआ है। खासकर इस बड़े मुकाबले में एक खिलाड़ी के डेब्यू करने की खबरें सबसे ज्यादा सामने आ रही हैं।
WTC फाइनल में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी?
बात हो रही है युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की। ईशान भारत की WTC फाइनल स्क्वॉड में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उन्हें इस बड़े मुकाबले में एक एक्स फैक्टर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि टीम के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत साल की शुरुआत से पहले एक कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। इसके बाद से केएस भरत टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे थे, लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
भरत की फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन
बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी थी तो उस सीरीज में भरत टीम में विकेटकीपर का रोल निभा रहे थे। लेकिन एक भी मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। भरत को उस सीरीज में 6 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वो सिर्फ 101 रन बना पाए। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20.20 का रहा। वहीं भरत का बेस्ट स्कोर 44 ही रहा। लगातार मौके दिए जाने पर भी ये खिलाड़ी खुद को ठीक से साबित नहीं कर पाया। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें बाहर बैठाकर ईशान को टीम में शामिल कर सकता है।
ठीक-ठाक है फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड!
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो ईशान किशन ने 48 मैचों की 82 पारियों में बल्लेबाजी की है और इसमें उनके नाम 2985 रन हैं। ईशान का सर्वाधिक स्कोर 273 रन है, वहीं उनका औसत 38.76 का है। इस युवा बल्लेबाज ने 68.90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं उनके नाम 6 शतक और 16 अर्धशतक हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनदकट।