Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश सीरीज में इन स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट, अचानक से हो सकती है धाकड़ विकेटकीपर की वापसी

बांग्लादेश सीरीज में इन स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट, अचानक से हो सकती है धाकड़ विकेटकीपर की वापसी

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 06 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: September 15, 2024 14:26 IST
Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : GETTY ईशान किशन

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। वहीं दूसरे मुकाबले के लिए भी जल्द भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है, जिसकी शुरुआत रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगी। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गिल, जो भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग हैं, को मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ रेस्ट दिया जाना तय है। तीन मैचों की टी20 सीरीज दो प्रमुख घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच में है क्योंकि बांग्लादेश टेस्ट 1 अक्टूबर को समाप्त होगा जबकि न्यूज़ीलैंड सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी। ऐसे में बीसीसीआई स्टार खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह फैसला ले सकता है।

वर्कलोड मैनेमेंट के कारण लिया जाएगा फैसला

पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया कि हां, शुभमन को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। अगर आप मैचों की संख्या देखें तो तीन टी-20 मैच 7 अक्टूबर (ग्वालियर), 10 अक्टूबर (दिल्ली) और 13 अक्टूबर (हैदराबाद) को खेले जाएंगे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए तीन दिन के टर्नअराउंड के साथ, गिल को आराम देना महत्वपूर्ण है। बता दें यह सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 13 अक्टूबर को नहीं बल्कि 12 अक्टूबर को समाप्त होगी, लेकिन फिर भी, टर्नअराउंड अवधि कम है और चूंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है, इसलिए चयनकर्ता और बोर्ड अपने खिलाड़ियों को बीच में आराम करने और स्वस्थ होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहेंगे।

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषभ पंत को भी आराम दिया जा सकता है क्योंकि टेस्ट मैचों के लिए उनकी उपलब्धता प्राथमिकता होगी। अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी और जून 2025 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होने के साथ, टी20 इंटरनेशनल भारतीय टीम की प्राथमिकता सूची में सबसे नीचे होगा और इसलिए संभावना है कि ईशान किशन को टीम में वापस बुलाया जा सकता है। किशन अपना इंटरनेशनल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खोने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल रहे हैं। विराट कोहली , रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के बाद , रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इसलिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल को भी आराम दिया जाता है या नहीं, क्योंकि वे भी बांग्लादेश टेस्ट का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लगी किसकी नजर, क्यों स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ फिसड्डी होती जा रही हमारी स्ट्रांग बैटिंग लाइनअप? ये आंकड़े हैं गवाह

क्विंटन डी कॉक ने CPL 2024 में जड़ा शानदार शतक, इन तीन भारतीय बल्लेबाजों को पछाड़ा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement