Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 से पहले ईशान किशन ने धारण किया रौद्र रूप, प्रैक्टिस मैच में की गेंदबाजों की जमकर धुनाई

IPL 2025 से पहले ईशान किशन ने धारण किया रौद्र रूप, प्रैक्टिस मैच में की गेंदबाजों की जमकर धुनाई

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2023 के अंत में खेला था। आगामी IPL सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 16, 2025 17:35 IST, Updated : Mar 16, 2025 17:38 IST
Ishan Kishan
Image Source : SRH/X ईशान किशन

स्टार ओपनर ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था। किशन को मेगा ऑक्शन में SRH ने 11.25 करोड़ में खरीदा था। ईशान किशन आईपीएल के आगामी सीजन से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में तूफानी पारी खेली है।

इंट्रा स्क्वॉड मैच में ईशान किशन ने मचाई तबाही

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईशान किशन के दोनों इंट्रा स्क्वॉड मैच के स्कोर के बारे में बताया गया है। ईशान, जो पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा थे, उन्होंने सनराइजर्स के लिए पहले अभ्यास मैच में अपनी शानदार पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों पर 64 रन बनाए और फिर दूसरे अभ्यास मैच में 30 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली।

पहले प्रैक्टिस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हैदराबाद के तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। अभिषेक 8 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुएम उनके आउट होने तक टीम का स्कोर 2.2 ओवर में 46 रन था। अभिषेक के आउट होने के बाद किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अर्धशतक लगाया। वह आठवें ओवर में कमिंडु मेंडिस की गेंद पर आउट हुए। किशन जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 7.2 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन था।

पिछले आईपीएल सीजन में ईशान किशन का बल्ला रहा था खामोश

ईशान 2018 से 2024 तक सात सीजन के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। किशन ने 2016 में गुजरात लायंस के लिए अपना IPL डेब्यू किया, ये फ्रेंचाइजी अब बंद हो चुकी है। पिछले सीजन भी विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था, उन्होंने 14 पारियों में 320 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। 2025 के लिए SRH के पास पहले से ही अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के रूप में एक शानदार ओपनिंग जोड़ी है, ऐसे में ईशान किशन को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है। SRH अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट के दूसरे दिन 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ घरेलू मैदान पर करेगी। पिछले सीजन हैदराबाद की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन खिताबी जंग में उन्हें KKR से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 में इस गेंदबाज से होगा रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा खतरा, इतनी बार कर चुका है उन्हें आउट

IPL 2025: अगर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस दे सकती है मौका

 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement