Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IRE vs SA: साउथ अफ्रीका के सामने बड़ी होगी आयरलैंड की चुनौती, यूएई में खेला जाएगा टी20 मैच

IRE vs SA: साउथ अफ्रीका के सामने बड़ी होगी आयरलैंड की चुनौती, यूएई में खेला जाएगा टी20 मैच

IRE vs SA: आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत आज यानी कि 27 सितंबर से हो रही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: September 27, 2024 8:59 IST
South Africa Cricket - India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

IRE vs SA: आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। यह दोनों सीरीज यूएई में खेले जाएंगे। दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत शुक्रवार, 27 सितंबर से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। यह दोनों मैच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज की भी मेजबानी जायद क्रिकेट स्टेडियम ही करेगा।

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी। हाल ही में उन्हें अफगानिस्तान के हाथों यूएई में हार का सामना करना पड़ा था। जहां अफगानिस्तान ने उन्हें 2-1 से सीरीज में मात दी थी। ऐसे में यूएई में आयरलैंड की भी चुनौती उनके लिए आसान नहीं होगी। टीम आज यानी कि 27 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान एक्शन में नजर आएगी। ऐसे में इस मुकाबले के शुरू होने से पहले आइए एक नजर इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में देखें। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका का पूरा शेड्यूल

  1. पहला टी20- 27 सितंबर (जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी)
  2. दूसरा टी20- 29 सितंबर (जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी)
  3. पहला वनडे - 2 अक्टूबर (जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी)
  4. दूसरा वनडे - 4 अक्टूबर (जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी)
  5. तीसरा वनडे - 7 अक्टूबर (जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी)

टी20 और वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

आयरलैंड टी20 टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रीज़, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

आयरलैंड वनडे टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, गेविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग

साउथ अफ्रीका टी20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स। लिज़ाद विलियम्स

साउथ अफ्रीका वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन। काइल वेरिन, और लिज़ाद विलियम्स।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN 2nd Test Live: बारिश बिगाड़ेगी खेल या टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश को क्लीन स्वीप, देखें मैच का पूरा अपडेट

ENG vs AUS: चौथा वनडे मैच कितने बजे से होगा शुरू, ऐसे देख पाएंगे टीवी और मोबाइल पर लाइव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement