Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स में इस दिग्गज से मिलने के लिए बेताब हैं युवा खिलाड़ी यश धुल

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स में इस दिग्गज से मिलने के लिए बेताब हैं युवा खिलाड़ी यश धुल

दिल्ली कैपिटल्स के युवा क्रिकेटर यश धुल टीम के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 16, 2022 19:28 IST
IPL 2022, Yash Dhull, Ricky Ponting, Delhi Capitals, sports, cricket, IPL, IPL 15
Image Source : TWITTER/@DELHICAPITALS Yash Dhull

Highlights

  • अंडर 19 विश्व कप जीतने के यश धुल का चयन दिल्ली के रणजी टीम में हुआ था
  • यश धुल डेब्यू मैच ही शतकीय पारी खेल सनसनी मचा दी थी
भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि यह उनके लिये बड़ी उपलब्धि होगी। धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिये अपनी टीम में चुना है। 
 
इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह आईपीएल में हिस्सा लेने का मेरा पहला मौका है और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें अपना शत प्रतिशत दे रहा हूं।’’ 
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऋषभ भैया (पंत) और डेविड वार्नर के साथ बातचीत करने के लिये उत्सुक हूं। मैं रिकी पोंटिंग से मिलने के लिये भी बहुत उत्साहित हूं। वह महान खिलाड़ी रहे हैं। उनके साथ बातचीत करना मेरे लिये बड़ी उपलब्धि होगी।’’
 
 
 
आपको बता दें कि अंडर 19 विश्व कप जीतने के यश धुल का चयन दिल्ली के रणजी टीम में हुआ था, जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच ही शतकीय पारी खेल सनसनी मचा दी थी। ऐसे में अब वह अपना पहला आईपीएल खेलने काफी उत्साहित हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement