Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल टीमों के बिजनेस रेवेन्यू में आई कमी, किस टीम को सबसे ज्यादा नुकसान

आईपीएल टीमों के बिजनेस रेवेन्यू में आई कमी, किस टीम को सबसे ज्यादा नुकसान

आईपीएल टीमों की आय में साल दर साल कमी देखने को मिल रही है। सभी टीमों की औसत आय प्री कोविड स्तरों से भी नीचे चली गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 03, 2024 10:45 IST, Updated : May 03, 2024 13:38 IST
IPL Trophy
Image Source : GETTY आईपीएल ट्रॉफी

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन इस वक्त खेला जा रहा है। जहां लीग में 50 मैच खेले जा चुके हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 (FY23) में सभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों का औसत रेवेन्यू वित्त वर्ष 2019 से पहले कोविड-19 साल की तुलना में 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वहीं, अगर इस गिरावट में 10 प्रतिशत की औसत महंगाई को जोड़ दिया जाए तो वित्त वर्ष 2019 में तुलना में आईपीएल टीमों के रेवेन्यू में करीब 47 प्रतिशत की बड़ी कमी दर्ज की गई है। 

किन कारणों से कम हुई आय

मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म प्राइवेटसर्कल ने कहा कि आईपीएल के लिए बाजार सेचुरेशन प्वाइंट पर पहुंच रहा है। रिपोर्ट में टीमों कि मालिक कंपनियों की बाजार फाइलिंग का भी अध्ययन किया गया है। यह विभिन्न फैक्टरों के कारण हो सकता है जैसे कि क्रिकेट सामग्री का ओवर सेचुरेशन, यूजर की बदलती प्राथमिकताएं, या अन्य मनोरंजन विकल्प हैं।

रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स की आय 437 करोड़ रुपए थी, जो कि उस समय सभी टीमों में सबसे अधिक थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की आय 424 करोड़ रुपए और चेन्नई सुपर किंग्स की 418 करोड़ रुपए थी। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में दिल्ली कैपिटल्स 367 करोड़ रुपए की आय के साथ टॉप पर है।  गुजरात टाइटंस 360 करोड़ रुपये की आय के साथ दूसरे स्थान पर रही और उसके बाद 359 करोड़ रुपये की आय के साथ मुंबई इंडियंस रही।

सभी टीमों हुआ असर

 वित्त वर्ष 2019 में जहां सभी टीमों की औसत आय 394.28 करोड़ रुपये थी। यह वित्त वर्ष 2023 में घटकर औसत 307.5 करोड़ रुपये रह गई है। ऐसे में हर एक टीम को औसतन कुल 86.78 करोड़ का नुकसान हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी टीमों के लिए स्पॉन्सरशिप से आय में वृद्धि हुई है। ऐसी संख्या रिपोर्ट करने वाली टीमों में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वित्त वर्ष 2023 में लगभग 83 करोड़ रुपए की स्पॉन्सरशिप आय के साथ टॉप पर रही। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 78 करोड़ रुपए और दिल्ली कैपिटल्स 72 करोड़ रुपए के साथ मौजूद है।

यह भी पढ़ें

IPL Rising Star: रियान पराग कैसे बने भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी, आसान नहीं रहा सफर

MI vs KKR Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को बनाएंगे कप्तान और उपकप्तान, तो बन सकते हैं विनर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement