Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में राशिद खान के खिलाफ कैसा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान

IPL में राशिद खान के खिलाफ कैसा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, आंकड़े देख आप भी रह जाएंगे हैरान

सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ खूब रन बनाए हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 28, 2025 17:40 IST, Updated : Mar 28, 2025 17:43 IST
Suryakumar Yadav
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2005 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच पर सभी फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों शिकस्त मिली थी, वहीं मुंबई को चेन्नई ने हराया था। इस मैच के लिए दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर्स मौजूद हैं। लेकिन मुंबई के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो 29 मार्च को खेले जाने इस मैच में गुजरात पर भारी पड़ सकता है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं।

राशिद खान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार रहा है। खासकर राशिद खान के खिलाफ उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने अब तक राशिद खान के 58 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 148.27 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। राशिद अब तक एक बार भी आईपीएल में सूर्या को आउट नहीं कर पाए हैं। ऐसे में जब गुजरात और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच में दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे तो वहां फैंस को इनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बात करें तो वहां उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 66.67 के औसत और 181.82 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 103 रन है। सूर्या गुजरात के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। अगर गुजरात के खिलाफ आगामी मैच में SKY का बल्ला चलता है तो उनको रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा। वहीं GT के गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वो जल्द से जल्द सूर्यकुमार यादव को आउट करें।

हार्दिक की होगी वापसी

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में अब तक 5 बार आमने-सामने हुई हैं। उसमें से 3 मैचों में गुजरात को जीत मिली है वहीं 2 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। इस मैच को जीतकर मुंबई की टीम इस रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेगी। MI के लिए अच्छी बात ये है कि, कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में वापसी करेंगे। हार्दिक ने आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेला था, क्योंकि उनके ऊपर पिछले सीजन स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा था।

यह भी पढ़ें

BCCI ने मंगवाए स्पिन बॉलिंग कोच के लिए आवेदन, कौन कर सकता है अप्लाई, क्या है आखिरी तारीख, पढ़ें पूरी डिटेल्स

पैट कमिंस का अनोखा करिश्मा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement