आईपीएल 2024 धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए दो टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इस सीजन युवा खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। अंगकृष रघुवंशी का प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा है। केकेआर ने जब उन्हें अपने स्क्वाड में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में शामिल किया, तो कई लोगों को लगा कि वह इस सीजन बेंच पर बैठे रहेंगे और उन्हें मौका नहीं मिलेगा।
डेब्यू करने का मिला मौका
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम ने उन्हें इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10वें गेम में अपने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पेश किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए यह डेब्यू मैच रहा। हालांकि इस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आ सकी और उनकी टीम ने यह मैच में जीत भी लिया, लेकिन उन्हें अपने बल्लेबाजी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और अगले मैच में उन्हें डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया। जहां उन्होंने 27 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा और उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े।
अंगकृष रघुवंशी ने बनाया रिकॉर्ड
अंगकृष रघुवंशी अभी सिर्फ 19 साल के हैं और उन्हें आईपीएल जैसे प्लैटफॉर्म पर अपनी छाप छोड़ने का मौका मिल गया है। अंगकृष रघुवंशी ने भारत के लिए ICC U19 मेंस क्रिकेट विश्व कप 2022 में भाग ले चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह मैचों में 278 रन बनाए और टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट को समाप्त किया। वहीं से उनका नाम सबसे पहले सामने आया और केकेआर की टीम ने इस टैलेंट को समझा और मौके दिए। इस सीजन उन्होंने 10 मैचों में केकेआर के लिए 163 रन बनाए हैं।
उन्होंने अपनी पहली आईपीएल पारी में ही लीग के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। अंगकृष रघुवंशी आईपीएल के इतिहास में करियर की पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। अंगकृष ने 18 साल, 303 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीवत्स गोस्वामी के नाम था। श्रीवत्स गोस्वामी ने साल 2008 में 19 साल 1 दिन की उम्र में अपनी आईपीएल की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था।
यह भी पढ़ें
IPL 2024 में पर्पल कैप का दावेदार है ये गेंदबाज, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह