आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। सभी 8 टीमों को 30 नवंबर तक फैसला करना था कि उन्हें किन-किन खिलाड़ियों पर दांव लगाना है। कई फ्रेंचाइजियों ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया, वहीं कई फ्रेंजाइजियों ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
आरसीबी, एमआई और सीएसके जैसी टीमों ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों के रिटेन किए जाने के बाद तो किसी को हैरानी नहीं हुई मगर कितनी रकम में इन बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है यह जानकर लोग जरूर हैरान है।
सीएसके ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है, वहीं उनसे अधिक रकम उन्होंने रविंद्र जडेजा पर खर्च की है। जड्डू को सीएसके ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई ने उन पर यह दांव खेला है।
वहीं बात विराट कोहली की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 2 करोड़ रुपए कम के दाम में रिटेन किया है। आईपीएल 2021 में विराट कोहली की सैलरी 17 करोड़ रुपए थी, मगर अब उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। शायद यही वजह रही होगी कि आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
इनके अलावा रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को भी 16-16 करोड़ रुपए में मुंबई और दिल्ली की टीम ने रिटेन किया है। आइए जानते हैं बाकि खिलाड़ियों पर कितनी धनवर्षा हुई।
आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट-
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये), मोइन अली (8 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)।
कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन किए जाने पर अक्षर, शॉ और नॉर्टजे ने जताई खुशी
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये)।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़ रुपये)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)।
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)।