
आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होना है। यानी अब इसके आगाज में केवल दो ही दिन का वक्त बचा है। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल से पहले कुछ बड़े फैसले लेकर चौंका दिया है। दो नए नियम लाकर बीसीसीआई ने ऐसा काम कर दिया है, जिससे मैच के फैसले पर निश्चित तौर पर काफी ज्यादा फर्क देखने के लिए मिलेगा। बीसीसीआई इन नियमों को लेकर काफी वक्त से विचार कर रही थी, आज जब सभी टीमों के कप्तानों के बीच मीटिंग हुई तो इस पर आखिरी मोहर लगा दी गई।
आईपीएल मैच में अब किया जा सकेगा गेंद पर लार का प्रयोग
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब आईपीएल के मैच के दौरान गेंदबाज गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। साल 2020 से पहले गेंदबाज गेंद पर लार का प्रयोग करते थे, लेकिन इसके बाद आईसीसी ने इस पर बैन लगा दिया था। यही वजह रही कि ऐहतियात के तौर पर बीसीसीआई ने भी आईपीएल में इस निमय को लागू कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में तो अभी भी ये नियम चल रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अब इस पर से बैन हटा दिया है। यानी गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार लगा सकेंगे, इससे उन्हें स्विंग भी मिलेगी।
आईपीएल मैच की दूसरी पारी में ली जा सकती है दो बॉल
इस बीच अगर दूसरे बड़े नियम की बात की जाए तो वे और भी ज्यादा बड़ा है। आईपीएल मैच के दौरान जो टीम बाद में गेंदबाजी करेगी, उसे दो गेंदें मिलेंगी। दूसरी पारी के 11 ओवर के बाद यानी 12वें ओवर से टीम को नई गेंद दी जाएगी। यानी पहले 11 ओवर में एक बॉल चलेगी और 12वें ओवर से दूसरी गेंद आ जाएगी। दरअसल आईपीएल के ज्यादा मैच शाम को ही होते हैं। पहली पारी के बाद ओस यानी ड्यू आ जाती है। इससे गेंदबाजों को और फील्डिंग करने वाली टीम को नुकसान होता है। कई बार तो टॉस ही ये तय कर देता है कि मैच कौन सी टीम जीतेगी। इससे बचने के लिए बीसीसीआई ने ये फैसला किया है। इससे फायदा ये होगा कि टॉस का महत्व कम हो जाएगा और टॉस जीतने वाली टीम को कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा।
अंपायर तय करेंगे कि दूसरी नई बॉल चाहिए कि नहीं
इस दूसरे नियम में एक शर्त भी रखी गई है। कहा गया है कि गेंद बदलने का फैसला मैच के दौरान अंपायर करेंगे। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि गेंद बदलने का फैसला अंपायर करेंगे, वे देखेंगे कि 11 ओवर के बाद गेंद को बदलने की जरूरत है कि नहीं। जाहिर है कि आईपीएल के जो भी मैच दिन के होंगे, उसमें गेंद बदलने की जरूरत नहीं होती, ये मैच शाम को सात बजे तक खत्म हो जाते हैं और तब तक ड्यू नहीं आती है। यानी रात के मैच में ही इस नियम को लागू करने की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें
आईपीएल में प्लेयर्स को पहली बार मिलेगी मैच फीस, BCCI के फैसले से खिलाड़ियों की बल्ले- बल्ले
रियान पराग पहले ही मैच में रच देंगे इतिहास, इस आईपीएल चैंपियन को कर देंगे पीछे