Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL, KKR Coach: घरेलू क्रिकेट में चंद्रकांत पंडित की 'कड़क कोच' की छवि, क्या IPL टीम KKR में वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स के बीच मिलेगी इतनी आजादी?

IPL, KKR Coach: घरेलू क्रिकेट में चंद्रकांत पंडित की 'कड़क कोच' की छवि, क्या IPL टीम KKR में वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स के बीच मिलेगी इतनी आजादी?

IPL, KKR Coach: 2022 में KKR का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वह 14 में से छह मुकाबले ही जीत पाई थी। यानी पंडित को KKR की बागडोर मुश्किल स्थिति में थमाई गई है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Aug 19, 2022 23:11 IST, Updated : Aug 19, 2022 23:11 IST
Chandrakant Pandit
Image Source : TWITTER Chandrakant Pandit

Highlights

  • चंद्रकांत पंडित बने कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच
  • पंडित ने केकेआर में ब्रैंड मैक्कलम को किया रिप्लेस
  • पंडित ने केकेआर के साथ अपनी योजनाओं का किया खुलासा

IPL, KKR Coach: आईपीएल ट्रॉफी की दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को घरेलू क्रिकेट के दिग्गज और कड़क माने जाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित को अपना हेड कोच नियुक्त किया। 60 साल के पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंडित की नियुक्ति का साफ मतलब था इस फ्रेंचाइजी के पूर्व कोच ब्रेंडन मैक्कलम की छुट्टी। नाइट राइडर्स 2021 में फाइनलिस्ट रही थी लेकिन 2022  में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वह 14 में से छह मुकाबले ही जीत पाई थी और प्वॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। यानी पंडित को KKR की बागडोर मुश्किल स्थिति में थमाई गई है।

क्या IPL में चलेगा रणजी का फॉर्मूला?

भारतीय क्रिकेट में चंद्रकांत पंडित की पहचान कड़े अनुशासन वाले कोच की है लेकिन इस दिग्गज घरेलू कोच को पता है कि आईपीएल के अगले सीजन में जब आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और पैट कमिंस जैसे स्टार उनके मार्गदर्शन में खेलेंगे तो उन्हें अपनी कोचिंग प्रणाली में बदलाव करना होगा। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच बनाए गए पंडित जरूरत पड़ने पर खुद को बदलने के लिए तैयार हैं।

केकेआर के पहले भारतीय हेड कोच के रूप में नियुक्ति के बाद पंडित ने कहा, ‘‘आपको हर जगह एक ही तरीके का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। हरेक खिलाड़ी की मानसिकता को समझने की कोशिश करते समय थोड़ा लचीला होना चाहिए, जो बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हमेशा ऐसा करता हूं और इसी के अनुसार हम चीजों को समझकर आगे बढ़ सकते हैं।’’

पंडित ने बेझिझक माना कि वे रसेल और कमिंस जैसे कुछ टॉप प्लेयर्स के पास काफी वे अपनी रणजी ट्रॉफी के तरीकों का उपयोग नहीं करेंगे। पंडित ने कहा, ‘‘ये अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे इतने वर्षों से हाइएस्ट लेवल पर खेल रहे हैं और निश्चित रूप से हर स्तर पर एक ही तरीके का उपयोग नहीं किया जा सकता है।’’

क्या पंडित को IPL में मिलेगी घरेलू क्रिकेट वाली आजादी?

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगभग हर राज्य संघों को हमेशा से पता है कि अगर आप पंडित की सेवाएं चाहते हैं तो आपको उन्हें काम करने की पूरी आजादी देनी होगी लेकिन क्या यह आईपीएल के स्तर पर संभव होगा। पंडित ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मेरी छवि क्या है लेकिन मैं समझता हूं कि एक मुख्य कोच की नौकरी में चीजों को इस तरह से आगे बढ़ाने की जरूरत है कि वे नतीजे देने वाली हों। मुझे नहीं पता कि लोग मेरे तरीकों को कैसे देखते हैं लेकिन मुझे जो अवसर दिया गया है मैं उसे अपनी पूरी क्षमता से पूरा करने की कोशिश करूंगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement