Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL फ्रेंचाइजियों की बड़ी डिमांड, इतने साल बाद हो मेगा ऑक्शन; RTM के लिए भी खास मांग

IPL फ्रेंचाइजियों की बड़ी डिमांड, इतने साल बाद हो मेगा ऑक्शन; RTM के लिए भी खास मांग

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इससे पहले आईपीएल अधिकारियों की फ्रेंचाइजियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। इसमें मेगा ऑक्शन के साल बढ़ाने की मांग रखी गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: July 25, 2024 17:08 IST
CSK Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY CSK Team

IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और इससे पहले ही सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करेंगी। अब लीग में शामिल सभी फ्रेंजाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले फीडबैक सेशन में कई मामलों पर राय दी है। इनमें हर पांच साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना, टीमों को चार से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलना। आठ राइट टू मैच (RTM) कार्ड्स का विकल्प दिए जाने की मांग सभी फ्रेंजाइजियों ने की है। अब इन 3 डिमांड पर फैसला अगले हफ्ते होने वाली बैठक में हो सकता है। 

मेगा ऑक्शन के पीरियड को बढ़ाने की मांग की

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आईपीएल में हर तीन साल के बजाए मेगा ऑक्शन हर पांच साल में होने के फायदे हैं। इससे फ्रेंचाइजियों को युवा खिलाड़ियों को खास तौर पर अनकैप्ड प्लेयर्स को तैयार करने का समय मिलेगा। वहीं जो फ्रेंचाइजी पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। उन्होंने युवा प्लेयर्स को खोजने में काफी निवेश किया है और क्रिकेट एकेडमी बनाई हैं। हर तीन साल में मेगा ऑक्शन होने से उनको खतरा बना रहता है कि जिस खिलाड़ी को उन्होंने तैयार किया है वह उनकी टीम से मेगा ऑक्शन में छिन जाएगा। अगर मेगा ऑक्शन हर पांच साल बाद होता है, तो टीमों के खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक अपने पास रखने का मौका होगा और वह अपनी कोर टीम बना सकेंगे। 

पिछले दशक में दो बार ऐसा हुआ है जब आईपीएल मेगा ऑक्शन चार साल के बाद हुआ है। पहली बार ऐसा 2017 में हुआ था, उस साल मेगा ऑक्शन 2014 के बाद पहली बार आयोजित हुआ था क्योंकि तब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दो साल के बैन (2016 और 2017) थीं। कोरोना महामारी के चलते इसके बाद अगला मेगा ऑक्शन 2021 में आयोजित हुआ था। दोनों ही अवसरों पर फ्रेंचाइजियों के पास अपने खिलाड़ियों का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाने की सुविधा थी।

पहले भी उपयोग हो चुका है RTM का विकल्प

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक राइट टू मैच ऑप्शन के सुझाव पर एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा कि इससे टीम के एक बड़े खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति होनी चाहिए और इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को बतौर आरटीएम शामिल किए जाने की छूट मिलनी चाहिए। जब रिलीज किए प्लेयर्स मेगा ऑक्शन में जाएंगे। इससे उनके प्राइस ऑक्शन के हिसाब से तय हो सकेंगे। इस नियम का उपयोग पहले भी किया जा चुका है। तब टीमों को पांच खिलाड़ी रिटेन करने का ऑप्शन दिया गया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में 3 प्लेयर्स को RTM के जरिए वापस हासिल कर सकी थीं। टीमें खिलाड़ी को उसी प्राइस पर खरीद सकती हैं, जिस प्राइस पर मेगा ऑक्शन में उन पर आखिरी बोली लगी हो। 

यह भी पढ़ें

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इस भारतीय ने की श्रीलंका की मदद, कोच जयसूर्या ने कर दिया बड़ा खुलासा

Paris Olympics में भारत के पास सुनहरा मौका, जो आज तक नहीं हुआ, वो अब होगा! 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement