Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में इस बार भी नहीं टूटेगा ये कीर्तिमान! 7 साल से पूरी दुनिया कर रही इंतजार

IPL में इस बार भी नहीं टूटेगा ये कीर्तिमान! 7 साल से पूरी दुनिया कर रही इंतजार

IPL 2023 : आईपीएल में हर साल कुछ कीर्तिमान ऐसे बनते हैं जो टूटते नहीं हैं। अब से सात साल पहले भी ऐसा ही हुआ था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: May 16, 2023 14:22 IST
Virat Kohli - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli

IPL 2023 : आईपीएल इतिहास का ऐसा कीर्तिमान जो आज तक नहीं टूटा है। करीब सात साल से दुनिया के एक से एक धाकड़ बल्‍लेबाज इसके पीछे पड़े हैं, लेकिन रिकॉर्ड है कि टूटने का नाम नहीं ले रहा है। मजे की बात तो ये है कि जिस खिलाड़ी ने इसे पहले रचा, वही अब इसे तोड़ना तो दूर, इसके करीब भी नहीं जा पा रहा है। इस साल भी आईपीएल के अब गिने चुने मैच ही बचे हैं, ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि ये टूट पाएगा। चलिए जरा उस रिकॉर्ड की बात करते हैं, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि साल 2022 में ही ये रिकॉर्ड निशाने पर आया था, लेकिन टूटने से बाल बाल बच गया। 

आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली ने बनाए थे सबसे ज्‍यादा रन 

क्‍या आपको पता है कि आईपीएल के एक सीजन में किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्‍यादा रन कब बनाए थे। अगर जानकारी है तो ठीक है, नहीं तो हम आपको बताए देते हैं। ये साल था 2016 और आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने उस साल जो गजब किया, वो आज तक कोई नहीं कर पाया है। विराट कोहली के बल्‍ले से उस साल 973 रन बन गए थे। विराट कोहली ने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे। यानी लगभग हर मैच में उनका बल्‍ला चल रहा था। ये बात और है कि उस साल भी आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। कुछ इसी तरह का जलजला साल 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाज जॉस बटलर के बल्‍ले से आया था। 2022 के आईपीएल में जॉस बटलर ने 863 रन बना दिए थे। इस दौरान उनके बल्‍ले से चार शतक और चार अर्धशतक आए थे। टीम फाइनल में भी पहुंची, लेकिन खिताब जीतने का सपना राजस्‍थान रॉयल्‍स का भी पूरा नहीं हो पाया। अब बात जरा इस साल की भी कर लेते हैं। 

आईपीएल 2023 में सबसे ज्‍यादा रन बना चुके हैं फॉफ डुप्‍लेसी, दूसरे नंबर पर शुभम गिल 
आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्‍यादा रन आरसीबी के कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसी ने बनाए हैं। उनके बल्‍ले से 12 मैचों में 631 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जो 13 मैचों में 576 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। यानी 973 रन की बात तो दूर की है, यहां तक कि 863 रन ही बनते हुए नहीं नजर आ रहे हैं। फॉफ के अभी दो लीग मैच बाकी हैं। अगर वे प्‍लेऑफ में जाते हैं तो कुछ मैच और मिल सकते हैं, वहीं शुभमन गिल की बात की जाए उनका एक मैच बाकी है, लेकिन टीम प्‍लेऑफ में एंट्री कर चुकी है, ऐसे में उन्‍हें कम से कम दो से तीन मैच और मिलेंगे। लेकिन रनों का अंतर काफी है। वैसे तो ये रिकॉर्ड टूटते हुए नजर नहीं आता, लेकिन अगर बैक टू बैक शतक लगा जाए तो फिर तो कुछ भी हो सकता है। देखना होगा कि इस साल या फिर आने वाले कुछ साल में ये रिकॉर्ड टूटता है या फिर इंतजार ही जारी रहता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 
 

IPL 2023 : ये टीम जीतेगी आईपीएल का खिताब, 15 में से 13 बार हुआ है ये कारनामा

Asia Cup 2023 : पाकिस्‍तान की घटिया हरकत, अब PCB ने जानिए किसे धमकाया!

DC और SRH का सफर समाप्‍त, अब इन 4 टीमों का बिगाड़ सकती हैं खेल, जानिए ताजा समीकरण

टेस्‍ट, ODI, T20I और IPL में शतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज, छोटी सी लिस्‍ट 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement