इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के दिन नज़दीक आते ही क्रिकेटप्रेमियों के उपर इसका खुमार सर चढ़कर बोलने लगा है। आईपीएल फैंस इस नीलामी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। हर टीम के फैंस सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम से जुड़ने की उम्मीद लेकर बैठे हैं। हर बार की तरह इस बार भी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होने की उम्मीद है। नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। कभी-कभी सबसे महंगे खरीदे गए खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो जाते हैं तो कई अवसरों पर यह दांव नाकामयाब साबित हो जाती है। साल 2008 में आईपीएल की सबसे पहली नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्हें चेन्नई ने 9.5 करोड़ रुपये ख़र्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। वहीं, साल 2021 की नीलामी में क्रिस मॉरिस रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपये में बिके। आइये जानते हैं कि आईपीएल के पहले सीजन के ऑक्शन से लेकर अभी तक की नीलामी में किस-किस खिलाड़ी ने बटोरे हैं सबसे ज़्यादा पैसे और कैसा रहा है उनका प्रदर्शन...
साल 2021
क्रिस मॉरिस (RR)
कीमत: 16.25 करोड़
साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपये ख़र्च कर मॉरिस को अपनी टीम के साथ जोड़ा। मॉरिस को एक बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इस सीजन मॉरिस ने 11 मैचों में 9.17 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट हासिल किया। वहीं, इस दौरान वह बल्ले से केवल 67 रनों का ही योगदान दे पाए।
साल 2020
पैट कमिंस (KKR)
कीमत: 15.5 करोड़
साल 2020 में कमिंस के उपर कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपये ख़र्च किए। लेकिन कमिंस ने इसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। इस सीजन वह 14 मैचों में 7.86 की इकॉनमी से केवल 12 विकेट ही हासिल कर पाए। साथ ही बल्ले से उन्होंने 146 रनों का योगदान दिया।
साल 2019
जयदेव उनादकट (RR)
वरुण चक्रवर्ती (KXIP)
कीमत: 8.4 करोड़ रुपये
साल 2019 में उनादकट पर राजस्थान ने बड़ा दांव लगाया। हालांकि उनादकट इस सीजन बुरी तरह फ्लॉफ रहे। वह 11 मैचों में 11.66 की बेहद खराब इकॉनमी से केवल 10 विकेट हासिल कर पाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती इस सीजन केवल 1 मैच खेल पाए, जिसमें उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।
साल 2018
बेन स्टोक्स-राजस्थान रॉयल्स
कीमत: 12.5 करोड़ रुपये
साल 2017 में स्टोक्स 12.5 करोड़ रुपये में राजस्थान की टीम के साथ जुड़े। इस सीजन वह कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। बल्लेबाजी में वह केवल 196 रन ही बना पाए। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने महज 8 विकेट हासिल किया।
साल 2017
बेन स्टोक्स-राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
कीमत: 14.5 करोड़ रुपये
साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने इंग्लैंड के उभरते ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के उपर 14.5 करोड़ रुपये ख़र्च किए। स्टोक्स ने इस सीजन 31.60 की बल्लेबाजी औसत से 316 रन बनाए। जिसमें गुजरात लायंस के खिलाफ 63 गेंदों में 103 रन की नाबाद पारी भी शामिल थी। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट हासिल किए।
साल 2016
शेन वॉटसन-RCB
कीमत: 9.5 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स के सस्पेंड हो जाने के कारण शेन वॉटसन साल 2016 में RCB के साथ जुड़े। इस सीजन में वह केवल 176 रनों का योगदान दे पाए। हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने 20 विकेट हासिल किया।
साल 2015
युवराज सिंह-दिल्ली डेयरडेविल्स
कीमत: 16 करोड़ रुपए
RCB के बाद साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह पर अपना दांव लगाया। हालांकि पिछले सीजन की तरह इस बार भी युवराज बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 14 मैचों में 19.07 की औसत से केवल 248 रनों का योगदान दिया।
साल 2014
युवराज सिंह-RCB
कीमत: 14 करोड़ रुपये
साल 2014 में युवराज सिंह के लिए आरसीबी की टीम ने कुल 14 करोड़ रुपये ख़र्च किए। हालांकि युवराज ने अपने प्रदर्शन से काफ़ी निराश किया। इस सीजन वह 14 मैचों में केवल 376 रन का ही योगदान दे पाए।
साल 2013
ग्लेन मैक्सवेल-MI
कीमत: 6.3 करोड़ रुपये
मुंबई ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए साल 2013 के ऑक्शन में कुल 6.3 करोड़ रुपये ख़र्च किए। लेकिन मैक्सवेल टीम की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे। वह इस सीजन 3 मैच में केवल 36 रन ही बना पाए।
साल 2012
रवींद्र जडेजा-CSK
कीमत: 12.8 करोड़ रुपये
साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलरांउडर रवींद्र जडेजा के लिए 12.8 करोड़ रुपये ख़र्च किए। इस सीजन उन्होंने इस सीजन 191 रन बनाए और कुल 12 विकेट हासिल किए। इस दौरान 16 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
साल 2011
गौतम गंभीर-KKR
कीमत: 14.9 करोड़ रुपये
साल 2011 की नीलामी में गौतम गंभीर सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें 14.96 करोड़ रुपये ख़र्च कर कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 378 रनों का योगदान दिया।
साल 2010
शेन बॉन्ड-KKR-
कीरोन पोलार्ड-MI
कीमत: 4.8 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 9 विकेट हासिल किए। वहीं, पोलार्ड ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने 14 मैचों में 273 रन बनाए और साथ ही 15 विकेट भी हासिल किया।
साल 2009
एंड्रयू फ्लिंटॉफ-CSK
केविन पीटरसन-RCB
कीमत: 9.8 करोड़ रुपये
2009 के नीलामी में इंग्लैंड के क्रिकेटरों का बोलबाला रहा। एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन इस नीलामी में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि दोनों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश ही किया। फ्लिंटॉफ इस सीजन केवल तीन मैच में हिस्सा ले पाए। इसके बाद घुटने की चोट के कारण उन्होंने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ दिया। वहीं, पीटरसन भी आरसीबी के लिए कोई कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 6 मैचों में 15.50 की औसत से मात्र 93 रन बनाए।
साल 2008
महेंद्र सिंह धोनी-CSK
कीमत: 9.8 करोड़ रुपये
साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीताने के बाद 2008 की नीलामी के दौरान एमएस धोनी सबसे चहेते क्रिकेटर थे। नीलामी के समय वह भारतीय वनडे और टी20 कप्तान भी थे। धोनी की कप्तानी में सीएसके साल 2008 के आईपीएल फाइनल में पहुंची। इस सीजन धोनी ने 16 मैचों में कुल 414 रन बनाए।