Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: पहली बार ऑक्शन पूल में दिखेंगे 3 IPL कप्तान, पंजाब समेत इन टीमों के बीच होगा घमासान

IPL 2025: पहली बार ऑक्शन पूल में दिखेंगे 3 IPL कप्तान, पंजाब समेत इन टीमों के बीच होगा घमासान

IPL 2025 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी हैं। पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब 3 टीमों ने एक साथ अपने कप्तानों को ही रिलीज कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 01, 2024 22:45 IST, Updated : Nov 01, 2024 23:39 IST
IPL 2025- India TV Hindi
Image Source : PTI केएल राहुल और ऋषभ पंत

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर की शाम को बड़ा खुलासा हुआ। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 6-6 खिलाड़ी रिटेन किए। हालांकि कोलकाता ने पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को भी रिलीज कर दिया। ऋषभ पंत और दिल्ली की राहें भी जुदा हो गईं हैं। ऐसे में अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में तीनों खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे। तीनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी टीमों के बीच ऑक्शन में जमकर घमासान देखने को मिल सकता है।

दरअसल, इससे पहले कभी भी किसी भी नीलामी में तीन IPL कप्तान पूल में नहीं दिखे। ऐसे में ये पहली बार होगा जब दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के श्रेयस अय्यर और लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे।

ऑक्शन में पंत बना सकते हैं नया रिकॉर्ड

एक फ्रेंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि ऋषभ की असली बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी। तीन टीमें होंगी जो उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं। एक पंजाब किंग्स है जिसके पास 110.5 करोड़ रुपये हैं। उन्हें एक नए कप्तान और एक ब्रांड की जरूरत है। आरसीबी के पास 83 करोड़ रुपये और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 69 करोड़ रुपये हैं और उन्हें एक नए कप्तान की भी जरूरत है।

IPL ऑक्शन में होगा घमासान

IPL 2025 के ऑक्शन में तीनों स्टार खिलाड़ियों के लिए निश्चित रूप से अच्छी कीमत की बोली लगेगी लेकिन संभावना इस बात कि भी है कि ऋषभ पंत IPL के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों में से एक बन सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीनों खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ऑक्शन में किन टीमो के बीच होड़ मचेगी।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा कीर्तिमान, मुंबई में 49 साल बाद बना नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement