Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL ऑक्शन से पहले क्रिस गेल ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी पर लगाया आरोप, कहा कर दी नाइंसाफी

IPL ऑक्शन से पहले क्रिस गेल ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी पर लगाया आरोप, कहा कर दी नाइंसाफी

IPL 2023 के लिए सभी 10 टीमों के बीच शुक्रवार को ऑक्शन किया जाएगा। इससे पहले क्रिस गेल ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By: Rishikesh Singh
Updated on: December 22, 2022 21:32 IST
Chris Gayle- India TV Hindi
Image Source : IPL Chris Gayle

भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से कई खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना सके हैं। भारतीय टीम तो दूर की बात कुछ खिलाड़ियों को तो उनकी आईपीएल टीम ने भी नजरअंदाज कर दिया। इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने आईपीएल में अपनी टीम की कप्तानी भी की है, लेकिन इस सीजन के लिए उस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया। अब क्रिस गेल ने इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर बड़ी बात कही है।

इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी

टी20 के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल अपनी पूर्व टीम पंजाब किंग्स के पिछले साल के कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज किए जाने के तरीके से काफी निराश थे और उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी में हास्यास्पद स्तर तक बाहर करके बदलाव करने की प्रवृति है। मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच में शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में जॉनी बेयरस्टो को शामिल करने के लिए अपने सलामी बल्लेबाज स्थान का त्याग कर दिया और अब आईपीएल की नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। मयंक टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, वह पिछले सीजन में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 13 मैचों में 196 रन ही बना सके थे। 

क्या बोले गेल

पंजाब की टीम लगातार चौथे सीजन में छठे स्थान पर रही। अभी तक टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है जबकि 2014 में वह एक बार फाइनल में भी पहुंची थी। गेल ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने मयंक के साथ सही व्यवहार नहीं किया और उन्हें उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाली नीलामी में इस बल्लेबाज को अच्छी राशि में खरीदा जाएगा। गेल ने आईपीएल नीलामी से पहले ‘जियो सिनेमा’ द्वारा आयोजित करायी गयी इस बातचीत में कहा, ‘‘मयंक को निश्चित रूप से खरीदा जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे बहुत निराशा होगी। क्योंकि वह इतना आक्रामक खिलाड़ी है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह पंजाब द्वारा रिटेन नहीं कराए जाने से खुद अंदर से काफी हताश होगा क्योंकि उसने फ्रेंचाइजी के लिए काफी त्याग किया था और अब उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना निराशाजनक है लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीमें अब भी भरोसा करती हैं और उसे अच्छी राशि मिलेगी। वह बेहतरीन ‘टीम मैन’ भी है। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement