Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL Auction 2022: पहले दिन नीलामी के बाद किस टीम के पास हैं कौन से खिलाड़ी और किसके पर्स में बचे हैं कितने पैसे ? जानें यहां

IPL Auction 2022: पहले दिन नीलामी के बाद किस टीम के पास हैं कौन से खिलाड़ी और किसके पर्स में बचे हैं कितने पैसे ? जानें यहां

पहले दिन की नीलामी के बाद पंजाब के पास सबसे ज्यादा 28.65 करोड़ रुपये हैं, वहीं लखनऊ के पास सबसे कम 6.90 करोड़ रुपये हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 13, 2022 13:47 IST
IPL AUCTION DAY 1 PIC
Image Source : IPLT20.COM IPL AUCTION DAY 1 PIC

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को  पहले दिन की नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए टीमों ने करोड़ो रुपये खर्च किए वहीं कई खिलाड़ियों को उम्मीद से कहीं कम पैसे नसीब हुए। पहले दिन की नालामी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई की टीम ने 15.25 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। वहीं ऑक्शन के पहले दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा। पहले दिन की नीलामी के बाद पंजाब के पर्स में सबसे ज्यादा 28.65 करोड़ रुपये हैं, वहीं लखनऊ के पास सबसे कम 6.90 करोड़ रुपये हैं।

आइये जानते हैं टीमों का स्क्वाड और उनके पर्स में बचे पैसे:

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे (खिलाड़ी खरीदे: 10, शेष बजट : 20.45 करोड़ रुपये)

IPL 2022 Mega Auction : पहले दिन का ऑक्शन खत्म, ईशान किशन सबसे महंगे बिके, जानिए किस टीम में कौन गया

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएस भरत, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार (खिलाड़ी खरीदे: 13, शेष बजट: 16.50 करोड़ रुपये)

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, जेसन रॉय, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, आर साई किशोर, नूर अहमद (खिलाड़ी खरीदे: 10, शेष बजट: 18.85 करोड़ रुपये)

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती (खिलाड़ी खरीदे: नौ, शेष बजट: 12.65 करोड़ रुपये)

लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट : 6.90 करोड़ रुपये)

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, एम अश्विन, बासिल थंपी (खिलाड़ी खरीदे: आठ, शेष बजट: 27.85 करोड़ रुपये)

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट: 28.65 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स: देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट : 12.15 करोड़ रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप (खिलाड़ी खरीदे: 11, शेष बजट : 9.25 करोड़ रुपये)

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, उमरान मलिक (खिलाड़ी खरीदे : 13, शेष बजट : 20.15 करोड़ रुपये) 

इनपुट- भाषा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement