Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 के पहले ही मैच में कोहली रच देंगे नया इतिहास, रोहित और DK के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

IPL 2025 के पहले ही मैच में कोहली रच देंगे नया इतिहास, रोहित और DK के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

विराट कोहली और उनकी टीम RCB आईपीएल 2025 में 22 मार्च को अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मैच में शिरकत करने के साथ ही कोहली बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 22, 2025 8:04 IST, Updated : Mar 22, 2025 8:07 IST
Virat Kohli
Image Source : PTI विराट कोहली

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शनिवार (22 मार्च) को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच के साथ शुरू होने जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला यह ओपनिंग मैच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए खास होगा, क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल होने का मौका होगा। केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाला मैच कोहली का 400वां T20 मैच होगा। इसके साथ ही वह रोहित और दिनेश कार्तिक के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले केवल तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

रोहित शर्मा ने अब तक 448 T20 मैच खेले हैं, जबकि पिछले साल IPL से संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक के नाम 412 T20 मैच दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस (MI) के मौजूदा बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड के नाम सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 2006 में डेब्यू करने के बाद से पोलार्ड ने दो दर्जन से ज्यादा टीमों के लिए 695 T20 मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने वाले भारतीय

  • रोहित शर्मा- 448
  • दिनेश कार्तिक- 412
  • विराट कोहली- 399
  • महेंद्र सिंह धोनी- 391
  • सुरेश रैना- 336
  • शिखर धवन- 334

विराट कोहली ने 399 T20 मैचों में 9 शतक और 97 अर्द्धशतक की मदद से 12886 रन बनाए हैं। इस सीजन कोहली को 13 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 114 रनों की दरकार है। स्टार बल्लेबाज के पास IPL 2025 के पहले ही मैच में इस रिकॉर्ड को हासिल करने का शानदार मौका होगा। अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने ही T20 क्रिकेट में 13 हजार रन का आंकड़ा छुआ है, जिसमें क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कायरन पोलार्ड का नाम शामिल है।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • क्रिस गेल- 14562
  • एलेक्स हेल्स- 13610
  • शोएब मलिक- 13537
  • कायरन पोलार्ड- 13537
  • डेविड वॉर्नर- 12913
  • विराट कोहली- 12886 

IPL की बात की जाए तो कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 252 मैचों की 244 पारियों में 8 शतक और 55 अर्धशतक की बदौलत 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 705 चौके और 272 छक्के निकले हैं। यानी कोहली ने कुल 977 बाउंड्री IPL में लगाई हैं। उन्हें 1000 बाउंड्री पूरे करने के लिए सिर्फ 23 बाउंड्री की दरकार है। 

यह भी पढ़ें:

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को T20I सीरीज के बीच लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

KKR के खिलाफ अभी तक एक भारतीय बल्लेबाज ही कर पाया ऐसा करिश्मा, अब कोहली के पास बड़ा मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement