Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी करेगा अंपायरिंग, आईपीएल में इस टीम का भी रहा है हिस्सा

IPL 2025 में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी करेगा अंपायरिंग, आईपीएल में इस टीम का भी रहा है हिस्सा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आईपीएल के इस सीजन में साल 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी तन्मय श्रीवास्तव अंपायर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 19, 2025 11:15 IST, Updated : Mar 19, 2025 11:25 IST
Tanmay Srivastava
Image Source : GETTY तन्मय श्रीवास्तव

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बार सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मैच 25 मई को होगा। आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को भी मिलने वाले हैं, जिसमें लंबे समय तक एक ही टीम का हिस्सा रहने वाले कई खिलाड़ी इस बार दूसरी टीम की जर्सी में दिखाई देंगे। वहीं इसके फैंस इस बार मैदान पर अंपायरिंग में भी एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी को देखने वाले हैं, जो एक समय इस टी20 लीग का बतौर प्लेयर जहां हिस्सा रहा है तो वहीं साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य भी रहा है।

तन्मय श्रीवास्तव करेंगे आईपीएल में बतौर अंपायर अब डेब्यू

साल 2008 में जब अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी तो उसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने भी अहम भूमिका अदा की थी। तन्मय इसके बाद उसी साल आईपीएल के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब जो अब पंजाब किंग्स के नाम से है उसका हिस्सा बने थे। हालांकि बतौर खिलाड़ी वह बड़े मंच पर खुद को अधिक साबित नहीं कर सके, जिसके चलते उन्होंने 30 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। तन्मय श्रीवास्तव ने यहां से अंपायरिंग में अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और जल्द ही बीसीसीआई लेवल 2 अंपायर कोर्स को भी पास कर लिया। ऐसे में अब वह आईपीएल 2025 में बतौर अंपायर अपना डेब्यू करने के लिए भी तैयार है।

किंग्स इलेवन पंजाब से खेले आईपीएल में 7 मैच

तन्मय श्रीवास्तव ने आईपीएल के पहले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम से अपना डेब्यू किया था जिसमें उन्हें साल 2008 और 2009 को मिलाकर कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला। तन्मय ने इस दौरान कुल 3 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 8 रन बनाए। इसके बाद वह कोच्ची टस्कर्स केरला और डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा रहे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। तन्मय ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड टीम की तरफ से खेला है, जिसमें उन्होंने 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 34.39 के औसत से कुल 4918 रन बनाए हैं और इसमें उन्होंने 10 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

ये भी पढ़ें

न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, 21 मार्च से होगा सीरीज का आगाज

34 साल के अंग्रेज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, 2 बार फाइनल में किया था कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement