
आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट वाली लिस्ट में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए इस सीजन के सातवें मैच में एलएसजी की टीम जहां 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही तो वहीं उनकी तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाजी में निकोलस पूरन का कमाल देखने को मिला। शार्दुल ने इस मैच में जहां 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं पूरन के बल्ले से 70 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट में भी दोनों प्लेयर्स ने लंबी छलांग लगाई है।
निकोलस पूरन ऑरेंज कैप लिस्ट में पहुंचे पहले नंबर पर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर अब निकोलस पूरन काबिज हो गए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 मैचों में 72.50 के औसत से 145 रन देखने को मिले हैं। पूरन अब तक 2 अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं, जिसमें एक मैच में उन्होंने 75 जबकि दूसरे मैच में 70 रनों की पारी खेली है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब मिचेल मार्श आ गए हैं जो 124 रन अब तक 2 मैचों में बना चुके हैं, जबकि तीसरे नंबर पर 114 रनों के साथ ट्रेविस हेड काबिज हैं।
शार्दुल ठाकुर पर्पल कैप होल्डर लिस्ट में पहले नंबर पर
आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट को देखा जाए तो उसमें मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर्पल कैप होल्डर हैं, जिसमें उन्होंने 2 मैचों में 8.83 के औसत से 6 विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद हैं, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं। अब इस लिस्ट में 8वें मैच के बाद बदलाव होने की उम्मीद की जा सकती है, जब नूर अहमद को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें वह तीन विकेट लेने के साथ पर्पल कैप की इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें
निकोलस पूरन ने ध्वस्त किया ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, इसके बाद दे दनादन ठोक दिए इतने छक्के
ईशान किशन ने ये क्या कर डाला, आईपीएल के इतिहास में केवल दो ही बार हुआ ऐसा