Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 में पिछले सीजन से बदल गए ये नियम, फैंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट!

IPL 2025 में पिछले सीजन से बदल गए ये नियम, फैंस को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट!

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 21, 2025 13:06 IST, Updated : Mar 21, 2025 13:10 IST
आईपीएल ट्रॉफी
Image Source : GETTY आईपीएल ट्रॉफी

आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कई नियम बदल दिए हैं। एक नियम ऐसा है, जिसके बदले जाने से गेंदबाजों को खूब फायदा होगा। इससे आईपीएल के मैच और रोमांचक बनेंगे और क्रिकेट फैंस बेहतरीन तरीके से मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे। 

1. स्लो ओवर रेट के लिए दिए जाएंगे डिमेरिट प्वाइंट

IPL 2025 से पहले स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता था। लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इसमें बदलाव किया है। अब से स्लो ओवर रेट के बाद कप्तान को डिमेरिट प्वाइंट दिए जाएंगे। मान लीजिए अगर कप्तान पर मैच फीस का 25 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जाता है, तो एक डिमेरिट प्वाइंट मिलेगा। ये डिमेरिट प्वाइंट 36 महीने तक रिकॉर्ड पर बने रहेंगे। ऐसे में बैन लगने की संभावना काफी हद कम हो जाएगी। 

2. मैच की दूसरी पारी में मिलेगी दो नई गेंदें

पिछले सीजन मैच के दौरान एक ही गेंद का इस्तेमाल होता था। लेकिन अब आईपीएल 2025 में नियम बदल दिया गया है। अब दूसरी पारी के दौरान 11वें ओवर के बाद 12वें ओवर से दूसरी नई गेंद ले सकेंगे। अब इससे शाम को जो भी मैच होंगे। उनमें बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। गेंद बदलनी है या नहीं। इसका अंतिम फैसला अंपायर ही करेंगे। 

3. लार के उपयोग से हटाया बैन

कोविड-19 महामारी फैलने के बाद आईपीएल में लार के उपयोग पर बैन लगा दिया गया था। लेकिन आईपीएल 2025 में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लार के उपयोग की अनुमति दे दी है। गेंदबाज लार का उपयोग गेंद को रिवर्स स्विंग करने के लिए करते हैं। ताकि वह जल्दी से जल्दी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा सकें। अब लार से बैन हटने के बाद गेंदबाज को फायदा होगा और वह बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025: विराट कोहली के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय

पहले ही मैच पर छाए संकट के बादल, फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement